ऋतिक रोशन के घर की दीवार पर आई सीलन तो लोगों ने लिए मजे, बोले- पेंट करवा लो सर इतना पैसा कहां लेकर जाओगे
9/16/2021 1:16:26 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर ज्यादा तो एक्टिव नहीं रहते, लेकिन उनके पोस्ट्स पर फैंस का खूब ध्यान रहता है। इसी बीच बीते बुधवार उन्होंने एक तस्वीर क्या शेयर की, उसके बाद फैंस के कमेंट्स की बाढ़ ही आ गई। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया खूब देखा जा रहा है।
दरअसल, ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो मीरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं और उनकी मां बालकनी में खड़ी दिखाई दे रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-मेरी मां के साथ एक लेडी ब्रेकफास्ट डेट पर ❤️ सुप्रभात. बुधवार का रविवार सबसे अच्छा लगता है। अब जाओ अपनी मां को गले लगाओ।
इस पोस्ट में फैंस का ध्यान उनकी तस्वीर पर न जाकर उनकी दीवार पर गया, जिसमें काफी सीलन आई हुई है और इसे लेकर उन्हें तरह-तरह की बाते कहने लगे। एक ने कमेंट कर लिखा-आपके भी घर की दीवार की छले निकलती हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- सर दीवार का पेंट करवा लो इतना पैसा कहां लेकर जाओगे।
अन्य ने कहा-दीवारों पर सीलन आ गई है.....इतने अमीर होने का भी कोई फायदा नही।
ऐसे ही कई लोगों ने कमेंट कर उनकी दीवार पर आई सीलन को लेकर बातें कही और पेंट करवाने की सलाह भी दे डाली।
काम की बात करें तो ऋतिक रोशन बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। एक्टर को आखिरी बार फिल्म वॉर में देखा गया था, जिसने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
CM आवास में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग

Recommended News

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

अनंत चतुर्दशी के दिन इस शुभ योग में करें बप्पा का विसर्जन, मनचाहा वरदान देंगे विघ्नहर्ता

Anant Chaturdashi का व्रत देता है 14 साल तक शुभ फल, जानिए पूजा की विधि और महत्व

Pitru Paksha 2023 | इस दिन से हो रही है पितृपक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण विधि