मशहूर एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या, 43 की उम्र में मौत को लगाया गले
1/24/2023 10:11:34 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. तेलुगू इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री के उभरते स्टार सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर मौत को गले लगा दिया है। महज 43 की उम्र में सुधीर की मौत ने सबको चौका कर रख दिया है। सोमवार, 23 जनवरी को एक्टर ने विशाखापट्टनम में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, उनके सुसाइड का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुधीर वर्मा ने निजी कारणों से यह कदम उठाया। इतना ही नहीं वो मानसिक तनाव से भी जूझ रहे थे। एक्टर इस दबाव को झेल नहीं पाए और उन्होंने मौत को गले से लगा लिया। मामले की जांच जारी है।
सुधाकर कोमकुला जिन्होंने दिवंगत एक्टर सुधीर वर्मा के साथ फिल्म 'कुंदनपू बोम्मा' काम किया, उन्होंने ही उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। सुधाकर ने ट्वीट कर लिखा, ' आपसे मुलाकात करना और आपके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा! इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे! ओम शांति!'
वहीं, सुधीर वर्मा के काम की बात करें तो एक्टर ने 2013 में फिल्म 'स्वामी रा रा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें फिल्म 'कुंदनपू बोम्मा' ने सबसे ज्यादा पहचान दिलाई। सुधीर को इस फिल्म के लिए आज भी याद किया जाता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!