शादी के बंधन में बंधे मशहूर निर्माता प्रियदर्शन के बेटे सिद्धार्थ, भाई की मैरिज में एक्ट्रेस कल्याणी ने जमाया रंग
2/4/2023 1:31:19 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। जहां एक तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की धूम मची हुई है। वहीं मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन के बेटे सिद्धार्थ प्रियदर्शन मर्लिन संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने 3 फरवरी को चेन्नई में एक निजी समारोह में शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
Film Maker @priyadarshandir &
— Mollywood Exclusive (@Mollywoodfilms) February 3, 2023
actress Lissy's son Siddharth Priyadarshan got married. The bride is Marilyn, an American citizen and visual effects producer. Actress @kalyanipriyan is Siddharth's sister.#KalyaniPriyadarshan pic.twitter.com/v4KEhfbAB2
सामने आई वेडिंग फोटोज में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ और मर्लिन व्हाइट जोड़े में दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में बेहद प्यारे लग रहे हैं। शादी में सिद्धार्थ की बहन और एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन भी बेहद खूसबूरत नजर आ रही हैं। प्रियदर्शन, लिसी और कल्याणी न्यूलीवेड सिद्धार्थ और मर्लिन के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें, सिद्धार्थ प्रियदर्शन की पत्नी मर्लिन एक अमेरिकी नागरिक हैं। पेशे से वह विजुअल इफेक्ट्स प्रोड्यूसर हैं।
बता दें, प्रियदर्शन और लिसी का तलाक हो चुका है। शादी के 26 साल बाद 1 सितंबर 2016 को दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था।Congrats to @priyadarshandir & #Lizzy on the marriage of their son #Siddharth to #Merlin, in Chennai attended by close friends & family. @kalyanipriyan pic.twitter.com/5zaRoyYP1L
— Sreedhar Pillai (@sri50) February 4, 2023
बात करें प्रियदर्शन की तो वह साउथ के साथ बॉलीवुड के भी जाने माने निर्देशक और स्क्रिप्टोराइटर भी हैं। वह मलयालम के साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं।