ईशा से लेकर जरीन तक ने मांगा सुशांत के लिए ''न्याय'', मनू पंजाबी बोले-ऺ''जिसकी सोच चांद तक जाने की हो वो सुसाइड नहीं....
8/6/2020 12:11:30 PM

मुंबई: केंद्र सरकार ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की बिहार सरकार की गुजारिश को स्वीकार कर लिया। वहीं अब सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बाॅलीवुड और टीवी से जुड़े कई स्टार्स आगे आए। हिना खान से लेकर मनू पंजाबी और ईशा गुप्ता से लेकर जरीन खान तक ने सुशांत के लिए 'न्याय' की मांग की। देखें स्टार्स के ट्वीट...
ईशा गुप्ता
सुशांत के लिए न्याय मांगते हुए एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा-ऺतुम्हाने लिए नहीं ,मेरे लिए नहीं पर उसकी फैमिली के लिए सच सामने आना जरूरी है।' #JustticeForSushant
नेहा शर्मा
एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा-' हम सब चाहते हैं कि सच बाहर आए।'#JustticeForSushant
जरीन खान
एक्ट्रेस जरीन खान ने लिखा-'मैं जानती हूं तुम ऊपर से सब देख रहे हो।'#JustticeForSushant
अर्जुन बिजलानी
एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कैंडल की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'हम सब जानना चाहते हैं कि आखिर सुशातं के साथ क्या हुआ।'
हिना खान
टीवी से बाॅलीवुड में एंट्री कर चुकी एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की।
मनू पंजाबी
बिग बाॅस फेम मनू पंजाबी ने ट्विटर ट्वीट कर लिखा--'जिसकी सोच चांद तक जाने की थी वो एक फ्लैट के रूम में सुसाइड नहीं कर सकता ये पक्का है। #SushantTruthNow
रोहित राॅय बाॅस
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

चीन ने यूक्रेन जंग से झाड़ा पल्ला, राष्ट्रपति जिनपिंग के रूस दौरे का बताया असली कारण