ईशा से लेकर जरीन तक ने मांगा सुशांत के लिए ''न्याय'', मनू पंजाबी बोले-ऺ''जिसकी सोच चांद तक जाने की हो वो सुसाइड नहीं....

8/6/2020 12:11:30 PM

मुंबई: केंद्र सरकार ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह  राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की बिहार सरकार की गुजारिश को स्वीकार कर लिया। वहीं अब सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बाॅलीवुड और टीवी से जुड़े कई स्टार्स आगे आए। हिना खान से लेकर मनू पंजाबी और ईशा गुप्ता से लेकर जरीन खान तक ने सुशांत के लिए 'न्याय' की मांग की। देखें स्टार्स के ट्वीट...

PunjabKesari

 

ईशा गुप्ता

सुशांत के लिए न्याय मांगते हुए एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा-ऺतुम्हाने लिए नहीं ,मेरे लिए नहीं पर उसकी फैमिली के लिए सच सामने आना जरूरी है।' #JustticeForSushant

 

PunjabKesari

नेहा शर्मा
 

एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा-' हम सब चाहते हैं कि सच बाहर आए।'#JustticeForSushant

PunjabKesari

जरीन खान

एक्ट्रेस जरीन खान ने लिखा-'मैं जानती हूं तुम ऊपर से सब देख रहे हो।'#JustticeForSushant

 

PunjabKesari

अर्जुन बिजलानी

एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कैंडल की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'हम सब जानना चाहते हैं कि आखिर सुशातं के साथ क्या हुआ।'

PunjabKesari

 

हिना खान

टीवी से बाॅलीवुड में एंट्री कर चुकी एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की। 

PunjabKesari

 

मनू पंजाबी

बिग बाॅस फेम मनू पंजाबी ने ट्विटर ट्वीट कर लिखा--'जिसकी सोच चांद तक जाने की थी वो एक फ्लैट के रूम में सुसाइड नहीं कर सकता ये पक्का है। #SushantTruthNow

PunjabKesari

रोहित राॅय बाॅस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Related News

Recommended News