ईशा देओल ने बताई फिल्मों से दूर रहने की वजह, बोली- काम के साथ-साथ परिवार भी जरूरी

7/30/2021 10:29:56 AM

मुंबई. एक्ट्रेस ईशा देओल ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। अब एक्ट्रेस ने शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' से एक्टिंग की दुनिया में फिर से वापसी की है। ईशा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया से फिल्मों से दूरी, अपने कमबैक और प्रोड्यूसर बनने के बारे में बात की है।

PunjabKesari
ईशा ने कहा- 'यह दूरी जरूरी थी क्योंकि मेरी शादी हो गई थी, बच्चे हो गए थे। बच्चे छोटे थे और मैं अपनी जिंदगी के हर दौर का पूरा मजा लेना चाहती थी। हम औरतों को सही समय पर सही चीजें करना जरूरी है। एक औरत के तौर पर मेरे लिए परिवार शुरू करना, उसे समय देना भी उतना ही जरूरी है, जितना कि मेरा प्रोफेशन है। हर रिश्ते को वह सम्मान, समय और ध्यान मिलना चाहिए, इसलिए मैं घर, परिवार, बच्चों में व्यस्त थी लेकिन कहते हैं ना कि एक एक्टर हमेशा एक एक्टर ही रहता है तो अब मुझे लगा कि वापस अपने पहले प्यार यानी काम को समय देना चाहिए। फिर जिस तरह के अच्छे ऑफर मिल रहे थे, मुझे लगा कि उन्हें करना चाहिए।'

PunjabKesari
ईशा ने आगे कहा- 'यह फिल्म मेरा छोटा सा योगदान है इस बहुत बड़े से मुद्दे को लेकर। यह अभी भी होता है लेकिन ज्यादातर लोग इस विषय पर बात नहीं करते हैं। मैं खुद एक बेटी हूं। मेरी भी दो बेटियां हैं तो लोगों को इस बारे में जागरूक करना जरूरी है कि यह सही नहीं है। मुझे इस फिल्म में एक्टिंग करने का ऑफर मिला था। जब यह कहानी सुनाई गई तो मुझे रोना आ गया जबकि मैं ऐसी इंसान हूं जो आसानी से नहीं रोती। फिर भी इस कहानी के आखिर में मैं रो पड़ी। कहानी मेरे दिल को छू गई और मुझे लगा कि मैं इस फिल्म में सिर्फ एक्टर के अलावा और कुछ ज्यादा करना चाहती हूं। मैं इस मुद्दे के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहूंगी तो मुझे लगा कि अगर मैं इसे प्रोड्यूस करूंगी तो इसे उस तरह से दिखा पाऊंगी, जैसा मैं चाहती हूं। मैंने सोचा भी था कि जब भी मैं कुछ प्रोड्यूस करूंगी, वह कुछ ऐसा ही मीनिंगफुल होगा तो इस तरह मेरा प्रोडक्शन हाउस शुरू हुआ।'

PunjabKesari
इसके अलावा ईशा ने कहा- 'निजी तौर पर तो मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ क्योंकि बचपन से ही कोई मुझसे ऐसा कुछ कहने की हिम्मत नहीं कर सकता था। मैंने सारे फैसले खुद लिए, मुझे कैसा इंसान बनना है और क्या करना है। किसी हिम्मत नहीं हुई की मुझे कोई ऐसा फील करवाए लेकिन समाज में ऐसा हो रहा है। अब सब ठीक हो रहा है लड़कियों को सम्मान मिल रहा है। जितना मल्टीटास्क औरतें करती है कोई नहीं करता। घर और बाहर दोनों जिम्मेदारी एक-साथ उठाती हैं। नारी अलग-अलग रूपों में कैसे एक साथ मल्टीटास्क करती है। अब मैं वेब सीरीज 'रुद्र' शुरू कर रही हूं। इसकी कहानी काफी अच्छी है। मैं इसके लेकर काफी एक्साइटेड हूं। कई और प्रोजेक्ट भी हैं जिन पर मैं काम कर रही हूं। मैं प्रोडक्शन का काम भी करती रहूंगी। मैं ऐसी चीजें प्रोड्यूस करना चाहती हूं जो लोगों में बदलाव लेकर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News