हेमा मालिनी की तरह ही बेटी ईशा देओल ने भी घर पर बनाई पोंगल, वीडियो शेयर कर बोलीं- ये परंपरा मैंने अपनी नानी से सीखी थी

1/14/2022 6:05:29 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. लोहड़ी के त्योहार के बाद 14 जनवरी को पोंगल की शुरूआत हो गई है। लोहड़ी की तरह ही इसे भी किसानो की फसल पक जाने की खुशी में मनाया जाता है। इस त्योहार में इंद्र देव और सूर्य की उपासना की जाती है। पोंगल 14 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा। बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने परिवार के साथ इस त्योहार की शुरुआत की। वहीं उनकी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी इस अवसर पर मां द्वारा किए जाने वाले सारे रीति रिवाजों को किया और इसका वीडियो भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया।

PunjabKesari

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशा पीतल के बर्तन में बिल्कुल साउथ इंडियन स्टाइल में खाना बनाती हुई नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए ईशा देओल ने कैप्शन में लिखा, 'पूरा देश मकर संक्रांति, पोंगल. बीहू और उत्तरायण का उत्सव मना रहा है। मैं भी हमेशा अपने परिवार के साथ घर पर पोंगल बनाती हूं, ये परंपरा जो मैंने अपनी नानी से सीखी थी। स्वीट पोंगल मेरे बच्चों का फेवरेट है और हम सभी इसे प्यार से चिल्लाकर बोलना पसंद करते हैं। 'पोंगलो पोंगल' आप सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Esha Deol Takhtani (@imeshadeol)

ईशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

PunjabKesari


बता दें, इससे पहले हेमा मालिनी ने भी पोगल सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को इस पर की बधाई दी थी।

 

 

 PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News