भारत निर्वाचन आयोग ने अभिनेता राजकुमार राव को बनाया नेशनल आइकन

10/25/2023 6:13:47 PM

नई दिल्ल। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार अभिनेता राजकुमार राव को आइकन बनाने का फैसला किया है। निर्वाचन आयोग इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए राजकुमार राव 26 अक्टूबर को नियुक्त  करगें। नेशनल आइकन वोटिंग को लेकर लोगों को जागरूक करने और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने काम करती है।
'न्यूटन' फिल्म कि वजह से बने नेशनल आइकन 
अभिनेता राजकुमार राव वैसे तो बहुत से फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनकी  फिल्में हिट भी रहीं हैं, लेकिन 'न्यूटन'  एक ऐसी फिल्म है जिसने उन्हें अलग
राजकुमार राव को एक पहचान बनाई। 2017 में आई इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला भी था। इस फिल्म में राजकुमार राव नूतन कुमार नाम के एक ऐसे सरकारी क्लर्क की भूमिका निभाई जो निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाने का काम करता है।उनके
इस किरदार ने लोगों में वोटिंग के लिए जज्बा जगाने काम किया। 

अगस्त में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को बनाया था नेशनल आइकन 

हम आपका बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने इसी साल अगस्त में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकन बनाया था। दरअसल, अगले
साल भारत में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसलिए चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान में भागीदार बनाना चाहता है। उनका सबसे ज्यादा टारगेट
युवाऐं, इसलिए उन्होंनेप हले सचिन और फिर राजकुमार राव जैसी हस्तियों के इसके लिए चुना है।

नेशनल आइकन का क्या काम होता है? 
जब चुनाव आयोग किसी को अपना नेशनल आइकन बनाता है तो फिर उस सेलिब्रिटी को चुनाव आयोग के साथ काम करता । यह एग्रिमैंट अगले 3 सालों के लिए होता
है। इसके बाद वह सेलिब्रिटी विज्ञापन के करते है, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा या अन्य किसी गतिविधियों और कार्यक्रमों के द्वारा भी लोगों को मतदान के
प्रति जागरूक करने काम करते हैं। इससे पहले भी चुनाव आयोग कई खिलाड़ियों और अभिनेताओं को अपना नेशनल आइकन बना चुकें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat


Recommended News

Related News