Goodbye: ट्रेलर लाॅन्च के दौरान फूट-फूट कर रोने लगीं एकता कपूर, बोलीं-''हम अपने परिवार के बिना कुछ नहीं''
9/7/2022 8:13:11 AM

मुंबई: अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'गुडबॉय' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। मंगलवार शाम मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में निर्माता एकता कपूर समेत फिल्म के बाकी स्टार्स ने शिरकत की।
वहीं अमिताभ बच्चन वर्जुलअल तरीके इस इवेंट में शामिल हुए। इवेंट में एकता कपूर काफी भावुक हो गए। एक सवाल का जवाब देते हुए एकता कपूर अपने पैरेंट्स को याद कर भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
दरअसल,'गुडबाय' एक ऐसे परिवार की कहानी है जो एक बूढ़ी औरत (नीना गुप्ता)के गुजर जाने के बाद ये दिखाती है कि उनके परिवार में सब किस मिजाज़ के लोग हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि मां के गुज़र जाने के बाद बच्चे किस-किस तरह का बर्ताव करते हैं। इवेंट में एकता उस वक्त भावुक जाती हैं कि जब वो ये महसूस करती हैं उनके परिवार के बिना उनकी क्या जिंदगी होगी।
एकता ने कहा-'कहते हैं कि सबसे कठिन दिन वो होता है जब जिन्होंने आपको जन्म दिया है वो आपके साथ ना हों। वो दिन एक ना एक दिन सबकी लाइफ में आता है। मुझे नहीं पता कि उस डर के साथ लोग कैसे जीते हैं। ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये फिल्म एक परिवार के बारे में है और हम अपने परिवार के बिना कुछ नहीं हैं।'
फिल्म की बात करें तो इसमें रश्मिका, अमिताभ के अलावा सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी,साहिल मेहता जैसे स्टार्स हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित 'गुडबाय' 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

चार राज्यों के चुनाव नतीजे पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल 'समाधान' की जरूरत