Coronavirus की वजह से सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा से भिड़ीं एकता, कहा-''ये राजनीति करने का समय नहीं''

3/17/2020 9:33:20 AM

मुंबई: कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर बढ़ता ही जा रहा है। देश में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। भारत में 4 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है। इस वायरस की वजह से बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ा है। फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग 31 मार्च तक रोक दी गई हैं। स्टार्स भी लगातार लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए  सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इसे लेकर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और प्रोड्यूसर एकता कपूर आपस में भिड़ गई हैं।

PunjabKesari

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत कॉमेडियन अदिति मित्तल के एक ट्वीट से हुई। उन्होंने लिखा- 'भारत में Covid19 के लक्ष्ण मिलने के बाद जो लोग हॉस्पिटल्स और मेडिकल अथॉरिटीज से भाग रहे हैं वह दर्शाते हैं कि भारत के नागरिकों का राज्य और सरकार पर कैसा भरोसा और रिश्ता है। क्या यही एक आम भारतीय और सरकार के रिश्ते की सच्चाई है ?"

PunjabKesari

 

अदिति मित्तल के इस ट्वीट के जवाब में ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा है-'कोई भी इस तरह के व्यवहार पर ध्यान नहीं दे रहा है।' इसके बाद एकता कपूर ने इन दोनों के विचार पर असहमति जाते हुए लिखा-'मैं सहमत नहीं हूं। यह मौका नहीं है कि हम इस महामारी पर राजनीति करें। जो लोग आम भारतीयों की सहायता कर रहे हैं, वो अपनी जान खतरें में डाल रहे हैं।'

PunjabKesari

एकता कपूर के इस ट्वीट पर ऋचा ने अपनी आपत्ति जताते हुए जवाब दिया- 'यही वजह है कि आम इंसान सरकारी संस्थाओं पर भरोसा नहीं कर पा रहा है और इस मामले में हम सबके साथ ही हैं। हमें समझना चाहिए कि लोग ऐसे समय में भी सरकारी संस्थाओं को तब तक चूज नहीं कर रहे हैं, जब तक कि उनके पास कोई च्वाइस है। यह महामारी हमारे लिए एक मौके के तौर पर है कि हम अपने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्टर पर ध्यान दें।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News