एकता कपूर ने बताया कि वह 'द मैरिड वुमन' जैसा शो क्यों करना चाहतीं थीं, जानें यहां!
5/21/2021 12:41:06 PM

नई दिल्ली। एकता कपूर एक खास वजह से 'द मैरिड वुमन' के साथ अर्बन कहानियों से आगे निकल गईं है। कंटेंट क्वीन ने साझा करते हुए बताया कि वह केवल महानगरों में ही नहीं, बल्कि हार्टलैंड एरिया पर आधारित शो क्यों करना चाहती थीं।
एकता ने साझा किया, 'बॉम्बे और दक्षिण बॉम्बे को छोड़कर वहां एक पूरा भारत है जो पूरी तरह से अलग तरह का कंटेंट देखना पसंद करता है। और हाल ही में मैंने 'द मैरिड वुमन' को सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता था कि मेरे पास अलग दर्शक होंगे और यह काम कर गया।'
वह आगे कहती हैं, 'मैंने इसके काम करने की कल्पना नहीं की थी, लेकिन इसने काम किया और इसलिए अब मैं थोड़ा सा डेटा और थोड़ी राहत के साथ बैठी हूं, जबकि हम 75% प्रोग्रामिंग करते हैं, जो उस ज्ञान के नेतृत्व में होता है जो हमें डेटा से मिलता है। 25% कम से कम प्रयोग कटौती करने के लिए छोड़ दिया जाएगा, उन विचारों के लिए जो शायद संख्याओं के साथ लगातार दबाव में नहीं हैं, लेकिन शायद ये दबाव है कि वे नए दर्शकों को आकर्षित करेंगे।'
हमेशा से अलग-अलग कंटेंट देकर दर्शकों को एंटरटेन करतीं रहीं हैं एकता
कंटेंट की रानी ने समय-समय पर अपने विविध शो से हमें हमेशा आश्चर्यचकित किया है। 'द मैरिड वुमन' के साथ, उन्होंने एक महानगरीय शहर की तुलना में भारत के एक अलग हिस्से में एक कहानी की खोज की है और यह एक बड़ी सफलता साबित हुई है।
एकता कपूर का करियर 2 दशकों से अधिक लंबा है और उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स व ऑल्ट बालाजी के साथ अलग-अलग और नई कहानियों की खोज करते हुए भारतीय टीवी और ओटीटी लैंडस्केप को अकेले ही बदल दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

कल धूमधाम से मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा का पर्व, जानिए आखिर कैसे हुई त्योहार की शुरुआत

Hardoi: चौंकाने वाला खुलासा, प्यार और शादी में बाधक बनने के चलते मृतक की पौत्री के प्रेमी ने घर में घुसकर की थी हत्या