80 दिनों से लापता: केन्या की लोकल टैक्सी से गायब हुए एकता कपूर की कंपनी के पूर्व सीओओ, परिवार ने विदेश मंत्रालय से लगाई मदद की गुहार

10/14/2022 3:13:11 PM

मुंबई: टीवी क्वीन एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ जुल्फिकार खान को लेकर 21 जुलाई 2022 से केन्या में लापता हैं। वह जुलाई में केन्या वेकेशन मनाने के लिए गए थे। 21 जुलाई से वो अपनी फैमिली के कॉन्टैक्ट में नहीं हैं।

PunjabKesari

लापता होने के बाद से जुल्फिकार के परिवार ने भारत सरकार से उनका पता लगाने की गुहार लगाई है लेकिन फिलहाल अभी उनका कुछ पता नहीं लग पाया है।जुल्फिकार खान के दोस्तों ने सरकार का ध्यान खींचने के लिए #BringZulfiBack ऑनलाइन एक अभियान शुरू किया। 

PunjabKesari

 

लोकल टैक्सी से हुए गायब

खान के रिश्तेदार अकील हुसैन ने बताया- 'उन्होंने हमें कुछ अन्य भारतीय नागरिकों के साथ केन्या में एक पार्टी में शिरकत करने की बात कही थी। जुल्फिकार उनमें से एक के साथ देर रात एक लोकल टैक्सी वाले के साथ निकले थे। अगली सुबह गाड़ी के सभी दरवाजे खुले हुए पाए गए थे उसका इंजन अभी भी चल रहा था। गाड़ी में जो लोग मौजूद थे अभी उनका कुछ पता नहीं चला है।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'हमने उनके इस वेकेशन की तमाम तस्वीरों और उनके जरिए बताई गई वहां की चीजों को बहुत उत्साह के साथ सुना। उन्होंने अपने दोस्तों को फोन पर बताया था कि वो 24 जुलाई को लौट रहे हैं। इसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं है।'

परिवार को इस घटना के बारे में तब पता चला जब केन्या के एक जाने-माने वकील अहमदनासिर अब्दुल्लाही ने खान के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद उनसे संपर्क किया। अब्दुल्लाही ने केन्याई अदालत में एक याचिका दायर कर जांच की मांग की है जिसके तुरंत बाद लापता केन्याई टैक्सी चालक के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जुल्फिकार खान के परिवार वाले लगातार उनके नंबर पर कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा उनके वाट्सऐप नंबर पर भी मैसेज कर रहे हैं जो डिलीवर नहीं हो रहा है।

गौरतलब है कि 48 साल के जुल्फिकार ने इसी साल मई में बालाजी टेलीफिल्म्स के COO की पोस्ट से इस्तीफा दिया था। कंपनी को इस्तीफा देने के बाद वह जुलाई में वेकेशन मनाने केन्या गए थे। 24 जुलाई को यहां से उनकी वापसी होने वाली थी हालांकि 21 जुलाई से वो संपर्क से बाहर हैं और तब से उनकी कोई खबर नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News