BB14: एजाज ने निक्की से धुलवाए अपने अंडर गारमेंट्स, भड़की काम्या और गौहर ने लगाई क्लास

11/3/2020 1:56:56 PM

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बाॅस 14' के घर में इस समय एजाज खान कैप्टन  हैं। कैप्टन बनने के बाज से गी एजाज के  तेवर काफी बदल चुके हैं। एजाज खान के इस अंदाज की वजह से ही कविता कौशिक और उनकी लड़ाई हुई थी। एजाज घरवालों पर अपना हुक्म चलाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। बीते एपिसोड में  में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

PunjabKesari

एजाज अपनी दोस्त निक्की तम्बोली से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाते नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान एजाज खान, निक्की तम्बोली पर जमकर दादागिरी दिखाई। एजाज की ये हरकत देखकर घर के बाकी सदस्य काफी हैरान रह गए। वहीं पवित्रा पुनिया एजाज के इस फैसले को गलत बताती दिखाई दीं।

PunjabKesari

घरवालों के अलावा बिग बाॅस के दर्शकों को भी एजाज का ये अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है जो लोग सोशल मीडिया पर एजाज खान को खरीखोटी सुना रहे हैं।काम्या पंजाबी और गौहर खान ने भी सोशल मीडिया पर एजाज खान की जमकर क्लास लगाई है।

PunjabKesari

इस बारे में बात करते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा- 'क्या... घर के कैप्टन ने एक लड़की से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाए हैं? क्या मैंने सही सुना है? ये बात जानकर मैं बहुत हैरान हूं।'


 

 

अपने दूसरे ट्वीट में काम्या पंजाबी ने लिखा- 'कविता कौशिक तुम्हारा गुस्सा बिल्कुल जायज है। पावर मिलते ही ये आदमी पागल हो गया है। अब मुझे समझ आ रहा है कि क्यों तुम इस अपना दोस्त मानने से इंकार कर रही हो।'

 

PunjabKesari

तीसरे ट्वीट में काम्या पंजाबी ने लिखा- 'क्या मजाक है ये? एजाज खान ने निक्की से अंडरवेयर धुलवाया है। उसने घरवालों के सामने निक्की तम्बोली की इमेज खराब करने की कोशिश की है। चलो धुलवाया नहीं लेकिन सुखवाया तो है। ये बहुत बड़ी बात है।' 

PunjabKesari

वहीं गौहर खान ने भी एजाज खान की कैप्टेंसी पर सवाल खड़ा किया है। गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा- 'कैप्टन केवल एक कैप्टन होता है। उसे तानाशाही नहीं करनी चाहिए।'

 

 

बता दें कि बिग बाॅस में इस बार वीकेंड के वार में नहीं बल्कि सोमवार को सीन पटला। बिग बाॅस के घर में से 2 कंटेस्टेंट को बेघर किया गया। एक तरफ जहां ग्रीन जोन में बैठे लोगों की वोटिंग के आधार पर निशांत सिंह मल्कानी घर से आउट हए। वहीं जनता के कम वोट मिलने से कविता कौशिक बेघर हुईं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Related News

Recommended News