दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर एक्ट्रेस:शादी के 2 साल बाद पति से तलाक लेगी ''शगुन'' फेम सुरभि तिवारी,FIR में लगाए घरेलू हिंसा के आरोप

7/2/2022 8:09:28 AM

मुंबई: टेलीवर्ड से एक के बाद एक रिश्ते टूटने की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों जहां एक्ट्रेस चारु असोपा की शादी टूटने की खबर ने सुर्खियां बटोरी। वहीं अब टीवी इंडस्‍ट्री से एक और ऐसी ही शॉकिंग खबर आई है। 'शगुन' फेम एक्‍ट्रेस सुरभ‍ि तिवारी ने पति से तलाक का फैसला किया है। सुरभि ने करीब दो साल पहले  2019 में दिल्ली के पायलट और बिजनेसमैन प्रवीण कुमार सिन्हा संग शादी रचाई थी।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने पति पर धोखा देने और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। सुरभि ने शादी के बाद की कई बातें बताई हैं, जिसकी वजह से उन्हें डिवोर्स का फैसला लेना पड़ा है। केवल पति ही नहीं बल्कि सास और ननदों से भी सुरभि परेशान हैं। अब फाइनली ये तय कर लिया है कि उन्हें उस परिवार में नहीं रहना है और वो अब अपने साथ हुई हर नाइंसाफी के खिलाफ खड़े होना चाहती हैं।

PunjabKesari

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सुरभि ने अपनी जिंदगी के कई पन्ने खोलते हुए कहा-'प्रवीण मेरे साथ रहने के लिए मुंबई जाने के लिए तैयार हो गया लेकिन बाद में उसने ट्रांस्फर लेने से इनकार कर दिया। मैं ऐक्टिंग जारी रखना चाहती थी लेकिन मैं डेली सोप नहीं ले सकी क्योंकि मैं उनके साथ रह रही थी।  मैं आर्थिक रूप से उन पर डिपेंड थी और पैसे के लिए संघर्ष कर रही थी। इसके अलावा मैं जल्द ही एक परिवार शुरू करना चाहती थी लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने प्रवीण और उनके परिवार पर हिंसा और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ 20 जून को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक कंपलेन किया है। उन्होंने 12 मई को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, अंधेरी में घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था। 

PunjabKesari

सुरभि ने कहा-'मैंने प्रवीण, उसकी मां और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। साथ ही मुझे मेरे गहने वापस नहीं मिले हैं जो मेरा अधिकार है। शादी में उन्हें और मुझे दिए गए गहनों के साथ-साथ मैं चांदी के बर्तन भी अपने साथ ले गई। मुझे कुछ वापस नहीं मिला है। अगर मेरे पास ऐसा होता तो मुझे जिंदा रहने और मेडिकल खर्च के लिए अपने सोने के गहने नहीं बेचने पड़ते। मैं बहुत सी चीजों को लेकर ठगा हुआ महसूस करती हूं। इतना कष्ट सहने के बाद भी, मैंने अच्छे ढंग से अलग होने की प्लानिंग की। हालांकि प्रवीण ने मुझसे कहा कि वह मुझे तलाक नहीं देंगे और मैं इसके लिए कोर्ट जा सकती हूं। मैंने अब उनके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है। मैं जल्द ही तलाक के लिए अर्जी दूंगी।'

 PunjabKesari

 

सुरभि का कहना है कि न सिर्फ उनके पति ने बल्कि पूरे ससुराल ने उन्हें तकलीफ दी है। सास से लेकर ननदों ने उन्हें खूब परेशान किया है और साथ ही खूब डराया-धमकाया भी है। वो ऐसे ही इन सबसे हैरान नहीं हुई हैं बल्कि जिल्लत भरी जिंदगी जीने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है।उनकी सास चाहती थीं कि उनकी फेम का फायदा उठाकर वो खुद पॉलिटिक्स में खड़ी हों। हालांकि उन्होंने कई बार ऐसा किया भी लेकिन हर इलेक्शन में हार गईं। इसके साथ ही ननदों ने भी उन पर खूब अत्याचार किए। एक बार तो ननद ने किसी बात पर उनका हाथ पकड़कर घर से बाहर निकलने की धमकी भी दे दी। सुरभि ने कहा- 'मुझे घर पर भी काफी सताया गया। मेरे सारे पैसे ले लिए गए। मुझे कहा जाता था कि हमारे हिसाब से रहो। ससुर की तबियत खराब होने पर मुझे ही जबरन हॉस्पिटल में रखा जाता था।'



सुरभि ने कहा-'मेरी सास नहीं चाहती थीं कि मैं कभी मां बनूं। वो मेरे पति को मुझसे दूर करती गईं। मेरी प्रेगनेंसी में कई समस्याएं आ रही थीं। जब डॉक्टर ने कहा कि आपके पति को टेस्ट करवाना होगा क्योंकि उनके स्पर्म काउंट को चेक करना होगा। इस पर उनकी मां ने साफ इंकार कर दिया कि ऐसा नहीं होगा। ये कोई चेकअप नहीं करवाएगा। यहां तक कि प्रवीण के कुंडली में भी नाड़ी दोष है जिसका मतलब है कि उन्हें पिता बनने में भी परेशानी होगी लेकिन इन सबके बावजूद उनकी मां ने ये नहीं होने दिया। इसका कारण ये था कि वो बच्चा नहीं होने देना चाहती थीं क्योंकि उसकी भी प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी हो जाएगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News