घर पर फांसी लगाकर सिंगर डीजे एजेक्स ने दी जान, गर्लफ्रेंड पर लगा ब्लैकमेलिंग का आरोप
3/21/2023 11:46:25 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. आजकल देश में सुसाइड के मामले काफी बढ़ रहे हैं। न्यूजपेपर, सोशल मीडिया और टीवी में आए दिन किसी न किसी शख्स के सुसाइड की खबर सुनने को जरुर मिलती है। वहीं फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में स्टार्स की आत्महत्या के मामले भी सामने आए रहते हैं। अब हाल ही में उड़ीसा के जाने माने सिंगर डीजे एजेक्स यानी अक्षय कुमार के सुसाइड कर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आई है। अक्षय की मौत की खबर सुन उनके फैंस हताश हो गए हैं।
18 मार्च को उड़ीसा के भुवनेश्वर में स्थित घर पर डीजे एजेक्स (Dj Azex) का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें नज़दीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि डीजे एजेक्स और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच बीते समय से कुछ भी सही नहीं चल रहा था। ये भी कहा जा रहा है कि डीजे की गर्लफ्रेंड उनके अलावा किसी और लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी। कंलिगा टीवी के अनुसार डीजे एजेक्स के परिवार वालों ने बताया है कि डीजे एजेक्स को 18 मार्च शनिवार को घर के कमरे में जाते हुए देखा, उसके बाद काफी समय तक वह बाहर नहीं आए। फैमिली वालों ने उन्हें कई फोन कॉल्स किए और दरवाजा खटखटाया, लेकिन डीजे एजेक्स की ओर से भी रिएक्शन सामने नहीं आया।
शक होते ही फैमिली ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और डीजे फंदे पर लटकता हुआ पाया। घरवालों ने डीजे एजेक्स की गर्लफ्रेंड और उसके दोस्त के खिलाफ बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने डीजे एजेक्स के मोबाइल को सीज कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Bihar Crime: सारण में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश