Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल के सिर सजा जीत का ताज, ट्राॅफी के साथ मिले 25 लाख

9/19/2021 11:57:24 AM

मुंबई: रियालिटी विवादित शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सितंबर को ग्रैंड फिनाले था।  ‘बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया। जीतने पर उन्हें शो की ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपए मिले। दिव्या इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट्स थीं, जिन्होंने यह गेम बिना कनेक्शन के अकेले खेला। इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया।

PunjabKesari

आखिर तक 5 कंटेस्टेंट थे। जहां जहां प्रतीक सहजपाल मनी बैग लेकर फिनाले की रेस से बाहर हो गए, वहीं राकेश बापट भी टाॅप 3 में शामिल नहीं हो सके।  टॉप-3 कंटेस्टेंट्स में निशांत भट्ट ), शमिता शेट्टी  और दिव्या अग्रवाल पहुंचीं। शमिता शेट्टी सेकंड रनर अप रहीं। वहीं निशांत फर्स्ट रनरअप रहे।  

PunjabKesari

बिना कनेक्शन के आगे बढ़ीं दिव्या
 

इस शो में दिव्या इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट रही हैं, जो अपने कनेक्शन के एलिमिनेट होने के बावजूद दमदार तरीके से आगे बढ़ीं। इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन दिव्या कहीं भी कमजोर होने या टूटने की बजाय हर पड़ाव के साथ और मजबूत होती चली गईं। 

 

PunjabKesari

‘बिग बॉस ओटीटी’ की शुरुआत पिछले महीने 8 अगस्‍त को रात 8 बजे की गई थी।  ‘बिग बॉस ओटीटी’ का यह पहला सीजन था। ‘बिग बॉस’ शो, होस्ट सलमान खान के कारण बहुत पॉपुलर टीवी शो है, लेकिन इसके ओटीटी वर्जन को करण जौहर ने होस्ट किया।

PunjabKesari

दिव्या अग्रवाल एक टीवी एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ-साथ डांसर भी हैं। दिव्या अग्रवाल, इलियाना डिक्रूज से लेकर सनी लियोनी और शिल्पा शेट्टी तक को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News