जो भी हुआ मेरी वजह से हुआ..दिव्या ने ली वरुण सूद संग ब्रेकअप की जिम्मेदारी, बोलीं- ''मैं कंफ्यूजन में थी और..
6/7/2023 3:49:32 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल इन अपूर्वा पडगांवकर को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल दिसंबर में अपने बर्थडे पर अपूर्वा संग रिलेशनशिप अनाउंस किया था। हालांकि, बाद में उन्हें वरुण से ब्रेकअप करने को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया था। अब हाल ही में दिव्या ने काफी समय बाद वरुण से ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि दोनों का रिश्ता क्यो खत्म हुआ।
अमृता राव और आरजे अनमोल के पॉडकास्ट में हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने यह स्वीकार किया कि उनका ब्रेकअप उनकी वजह से ही हुआ है। दिव्या ने कहा कि यह सबकुछ कंफ्यूजन की वजह से हुआ और उनकी वजह से अचानक ब्रेकअप हो गया।
इस दौरान दिव्या ने अपूर्वा पडगांवकर का भी जिक्र किया और कहा, 'वरुण के साथ को मैंने महसूस किया। लेकिन, अपूर्वा के साथ मैंने खुद को ज्यादा शांत और परिपक्व महसूस किया। मैंने वरुण को अपूर्वा से मिलवाया और मैंने उसे साफ-साफ बता दिया कि मुझे कुछ दिक्कत महसूस हो रही है। मैं कंफ्यूजन में थी।'
एक्ट्रेस ने कहा, 'जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ है और मेरी वजह से हुआ। अपूर्वा से मुलाकात के बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे अब कहीं रुकने की जरूरत है। एक फैसला लेना होगा। इसलिए अचानक वरुण के साथ ब्रेकअप हुआ था।'
दिव्या ने आगे कहा, 'मेरे दिमाग में हमेशा यह आता था कि अगर मुझे वरुण के साथ शादी करनी है तो क्या मैं अपूर्वा को इनवाइट करना चाहूंगी और अगर मैं उसे बुलाती हूं तो क्या मैं उसे इस तरह देख पाऊंगी? अपूर्वा मेरे जीवन के सबसे अहम शख्स रहे हैं। उन्हें लेकर मेरे दिमाग में कई तरह की भावनाएं चल रही थीं।'
बता दें, मार्च, 2022 में दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि, ये फैसला उन्होंने आपसी सहमति से लिया था। वरुण से अलग होकर दिसंबर, 2022 में दिव्या ने अपूर्वा से सगाई कर ली।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

दिल्लीः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक