डिस्ट्रीब्यूटर ने की अक्षय कुमार के शूटिंग अंदाज की तारीफ, भड़के अभिषेक ने कहा ''क्वालिटी से समझौता ठीक नहीं''
12/17/2020 12:53:10 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोग बिना देरी के सबके सामने अपनी बात रख सकते हैं। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर कई बार लोगों के बीच जबरदस्त जुबानी जंग भी देखने को मिलती है। जहां तक कि सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई स्टार किसी विषय पर एक दूसरे से भिड़ता दिखता है। अब हाल ही में अभिषेक बच्चन एक ट्वीट के चलते एक ड्रिस्टिब्यूटर से भिड़ गए। जिसको लेकर अब वो खूब सुर्खियों में बने हुए हैं।
दरअसल, हाल ही में फिल्म ड्रिस्टिब्यूटर अक्षय राठी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर एक्टर अक्षय कुमार की खूब तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ये कितनी बेहतरीन बात है कि अक्षय कुमार उतने समय में एक फिल्म भी खत्म कर लेते हैं जब तक कोई दूसरे कलाकार सिर्फ कुछ स्किल्स ही सीख पाता है। वहीं अक्षय की फिल्में भी ज्यादा हिट साबित होती हैं। दूसरे स्टार्स को कुछ बेहतर करना पड़ेगा, अच्छी प्लानिंग करनी पड़ेगी।
राठी के इस ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने नाराजगी जाहिर की। एक्टर ने अक्षय को जवाब देते हुए लिखा है- ये सही बात नहीं है। हर इंसान काम करने के लिए अलग-अलग बातों से मोटिवेट हो सकता है। सभी की काम करने की अपनी स्पीड होती है।Amazing how @akshaykumar finishes off the shoot of an entire film in the amount of time that other stars take to learn a skill which they need to act out in a small scene or so! And more often than not, his film turns out to be the bigger hit! More actors need to ‘plan’ better!
— Akshaye Rathi / अक्षय राठी (@akshayerathi) December 16, 2020
अब दोनों यहीं शांत नहीं हुए। इसके बाद अक्षय ने कहा- 'साधारण परिस्थितियों में ये सब ठीक है, लेकिन अभी तो ज्यादा से ज्यादा काम जनरेट करने की जरूरत है। कलाकारों को अपनी स्पीड और टैंपो बढ़ाना पड़ेगा। इससे लोगों में उम्मीद तो जगेगी।'Not fair! Each to their own. Different people are motivated by different things. And have a different pace at doing things.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 16, 2020
Chief, under normal circumstances...that’s perfectly cool. Right now, the ONLY way to revive the whole ecosystem is by generating a lot of work! And that can only happen if all our top actors / film makers push up the tempo. If nothing else, it will atleast give people hope!
— Akshaye Rathi / अक्षय राठी (@akshayerathi) December 16, 2020
इसके बाद एक्टर ने राठी को समझाने की कोशिश करते हुए लिखा, 'अच्छे काम से ही अच्छी फिल्में करने का मौका मिलता है। ज्यादा फिल्में करने से लंबे समय में फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान ही होगा, क्योंकि क्वालिटी के साथ समझौता करना शुरू हो जाएगा। ऐसे मुश्किल समय में दर्शकों को अगर कमजोर कंटेट वाली फिल्में दिखाई जाएंगी तो वो शायद सिनेमा को फॉलो करना ही छोड़ दें या फिर उनका आने का कभी मन ही ना करे। उनकी नजरों में क्वालिटी पर फोकस करके ही आगे बढ़ा जा सकता है।
Good work begets more work! Cannot be making films form just the sake of making films. In the long run you will end up doing more damage to the industry. It’s a bit of a catch 22.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 16, 2020
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

Tarot Card Rashifal (28th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

December 2023 Aries Horoscope: मेष राशि मासिक राशिफल