दिशा पाटनी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जब सिर्फ 500 रुपए होने पर करना पड़ा ये काम

4/2/2018 10:08:01 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस दिशा पाटनी की फिल्म 'बागी 2' ने पहले ही दिन 25 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी है। इस फिल्म ने महज तीन दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान दिशा ने निजी जिंदगी से जुड़ा ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

PunjabKesari

 

दिशा ने हाल ही में HT से बात करते हुए बताया कि वह पहले किसी और फिल्म से डेब्यू करने वाली थी लेकिन उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। दिशा ने बताया -'किसी कारण से मुझे नहीं लिया गया। उस वक्त मैं और मजबूत हो गई थी। मुझे ऐसा लगता है जब आपमे कोई कमी हो तो उसे दूर करने के लिए और मेहनत करनी चाहिए।'

 

PunjabKesari

 

दिशा ने अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। उन्होंने कहा - 'मुंबई सिर्फ 500 रुपए लेकर आई थी। एक कॉलेज वाली लड़की के लिए नए शहर में आना आसान नहीं होता। मैं अकेली रहती थी और काम करती थी लेकिन कभी भी परिवार से मदद नहीं मांगी। मैं ऑडीशन के लिए जाती थी। यही सोचती थी कि अगर काम नहीं मिला तो घर का किराया कैसे दूंगी। 

 

PunjabKesari

 

बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले दिशा ने तेलगू फिल्म 'लोफर' में नजर आई थीं। इसके बाद एक म्यूजिक वीडियो किया जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की। हालांकि उनकी 'कुंग फू पाडा' फिल्म काफी सुर्खियों में रही। दिशा ने बॉलीवुड में सुशांत सिंह के साथ पहली फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' की थी। इस फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं। 

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News