फिल्म मेकर्स में मची होड़, आर्टीकल '370' के टाइटल के लिए पहुंची 50 से ज्यादा एप्लीकेशन

8/7/2019 8:01:18 PM

मुंबईः भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेकर देश का माहौल बदल दिया है। सभी भारतीय इस फैसले से खुश नज़र आ रहे हैं। बता दें आर्टिकल '370' के हटते ही पूरे देश में एक अजब सी लहर उठ चुकी है। हर तरफ बस इसी का बोलबाला है। यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री में भी इस नई पहल का दबदबा कायम हो चुका है। आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 की सक्सेस को देखते हुए कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सहित कई फिल्में बनाने वाली कंपनियों ने आर्टिकल 370, आर्टिकल 35ए और कश्मीर में तिरंगा जैसे 50 नाम बुक करवा चुके हैं।

बड़े बड़े फिल्मकार ऐसी ही घटनाओं का इतंजार करते हैं ताकि उस पर फिल्म बनाई जा सके। पहले से ही दर्शकों के दिलों में घटना का ज्ञान होने के कारण ऐसी फिल्मों को ज्यादा प्रोममोशन की भी जरूरत नही पड़ती।

फिल्म उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक के हिट होने के बाद से ही कई फिल्मकार सरकार द्वारा की गई और भारत में हुई ऐसी ही ऐतिहासिक घटनाओं को लेकर फिल्में बनाने का विचार कर रहे हैं।

अब खबरें ये आ रही हैं कि फिल्मकार आर्टीकल 370 के टाइटल पर फिल्म बनाने के लिए 50 से ज्यादा एप्लीकेसन दे चुकें हैं। हर फिल्मकार यही चाहता है कि उन्हें ये फिल्म मिले। 


 

Pawan Insha