डायरेक्टर विनोद तिवारी ने रवि किशन पर लगाया फिल्म का टाइटल चोरी करने का आरोप, एक्टर बोले- अच्छा.. पता कर लेंगे

7/31/2022 3:52:35 PM

मुंबई. सांसद और एक्टर रवि किशन से जुड़ी हाल ही में एक खबर सामने आई है। एक्टर पर चोरी का आरोप लगा है। रवि किशन पर ऐसी वैसी चोरी नहीं बल्कि फिल्म के टाइटल की चोरी है। डायरेक्टर विनोद तिवारी ने रवि किशन पर ये आरोप लगाया है। रवि किशन ने इसपर यूं रिएक्ट किया है।

PunjabKesari
डायरेक्टर विनोद तिवारी ने कहा- 'साल 2016 में उन्होंने एक फिल्म अनाउंस की थी फिल्म का नाम 'जिला गोरखपुर' चुना गया था। हाल ही में रवि किशन ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है फिल्म का नाम उन्होंने भी 'गोरखपुर' बताया है।'  

PunjabKesari
विनोद तिवारी ने आगे कहा- 'ये टाइटल 'इम्पा' इश्यू नहीं कर सकती है। इस टाइटल के सारे कॉपी राइट्स मेरे पास हैं। अभी दस दिन पहले मुझे ये पता चला कि रवि किशन इस नाम की फिल्म बना रहे हैं। मैंने इम्पा के जरिए एक लेटर भी इश्यू करवा दिया है। विनोद इस मामले पर रवि किशन जी से भी बात कर चुके हैं। टाइटल को लेकर सवाल भी पूछे हैं। मैंने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है। मेरा काम ऑलरेडी खत्म होने को है, उसपर रवि जी का यह प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट मेरे लिए शॉकिंग है।' 

PunjabKesari
इसके अलावा विनोद तिवारी ने कहा- 'मैं जिला गोरखपुर को लेकर रवि जी से पहले भी बात कर चुका हूं। हमारे कॉमन मित्र को मैंने यह कहानी सुनाई थी। राजेश मित्रा ने रवि जी को आज से ढेड़ साल पहले यह कहानी बताई थी। उनके मैनेजर से भी इस प्रोजेक्ट के सिलसिले पर बात हुई थी। मैं उनसे मुलाकात करना चाहता था लेकिन बात नहीं बनी। अभी जब मैंने इंस्टा पर उनका पोस्टर देखा तो बिल्कुल मेरी फिल्म के पोस्टर की तरह है। उनका यह पोस्टर देखकर मैं हैरान हूं। माननिय सांसद जी को हम जैसे लोगों की मेहनत पर तवज्जों देनी चाहिए। मैंने 6 साल पहले ही अपनी फिल्म के टाइटिल का कॉपीराइट करवा लिया है। हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी लैंग्वेज में मेरा अधिकार है। इम्पा ने रवि जी के नाम पर ही नोटिस जारी किया है।' 


दूसरी तरफ पोस्टर के कॉपीराइट विवाद पर रवि किशन कहा- 'अच्छा.. पता कर लेंगे, अगर कुछ ऐसा है, तो हम उनसे रिक्वेस्ट कर यह टाइटिल ले लेंगे। अगर उनके नाम पर रजिस्टर है, तो इस पर उनसे बात की जाएगी।' 


बता दें कहा जा रहा है कि ये फिल्म सीएम योगी आदित्यनाथ पर आधारित है। इसपर डायरेक्टर विनोद कहा- 'मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में यह सफाई दी है कि यह फिल्म योगी आदित्यनाथ पर नहीं है, बल्कि यह एक छात्र संघ नेता की कहानी है। वहीं रवि किशन ने इस पर कहा- 'नहीं, इसकी स्टोरी अभी रिवील नहीं की जा सकती है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News