डायरेक्टर शशांक खेतान ने ट्विटर को कहा अलविदा, बोले ''यह नफरत फैलाने का मंच है और मैं इसके योग्य नहीं''
6/16/2020 2:37:33 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया लोगों तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए जहां एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, वहीं इस पर नेगेटिविटी और अफवाहें भी खूब फैलती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर बढ़ती नेगेटिविटी को देखते हुए बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शशांक खेतान ने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। अकाउंट डिलीट करने से पहले ही शशांक ने पहले ही फैंस को जानकारी दे दी थी और बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की।
ट्विटर अकाउंट डिलीट करते हुए शशांक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, आखिरकार मैने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया। मैं फॉलोअर्स और प्लेटफॉर्म की पहुंच के संदर्भ में अयोग्य हूं, लेकिन मेरा मानना है कि हर आवाज महत्वपूर्ण है। उम्मीद है कि इस तरह का एक शक्तिशाली मंच विकसित हो सकता है और प्यार और खुशी फैलाने के लिए सुधार किया जा सकता है। एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए हमेशा प्रार्थना कर रहा हूं।'
ट्विटर अकाउंट डिलीट करने से पहले शशांक ने लिखा था, 'ट्विटर के साथ बहुत हुआ। नफरत और नकारात्मकता के लिए सिर्फ एक मैदान बन गया है, बहुत दुख की बात है कि एक इतना शक्तिशाली मंच है और इसे दुनिया बनाने के लिए सही तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा। शांति और प्यार के लिए हमेशा प्रार्थना करना, मेरा अकाउंट डीएक्टिवेट कर रहा हूं।'
बता दें शशांक ने अपना ट्विटर अकाउंट किस बात से परेशान हो कर किया, इस पर उन्होंने कोई सफाई नहीं दी है। वर्कफ्रंट पर, शशांक हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वरुण धवन के साथ काम कर चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी
