डायरेक्टर कुणाल कोहली का PM Modi की ''चाय वाली साजिश'' पर तंज-''चलो पता करते हैं क्या रिहाना और मीना हैरिस को चाय पसंद है''

2/8/2021 1:12:03 PM

मुंबई: 7 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के सोनितपुर जिले के ढेकिआजुली में दो मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और विशेष रूप से भारतीय चाय को खराब करने की इन दिनों साजिश रची जा रही है।

उन्होंने पडयंत्र का विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा-'ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिनमें भारतीय चाय को बदनाम करने के लिए देश के बाहर षड्यंत्र रचे जाने की बात का खुलासा हुआ है. मुझे भरोसा है कि असम के चाय बागान कर्मी इन ताकतों को करारा जवाब देगा।' 

 

वहीं पीएम के इस बयान को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर कुणाल कोहली ने अपना रिएक्शन दिया। कुणाल कोहली ने ट्वीट कर लिखा-'हमें वाकई में इस मामले के तह तक जाने की आवश्यकता है। विदेशी ताकतें हमारी चाय को बदनाम कर रही हैं। चलो पता करते हैं कि क्या रिहाना और मीना हैरिस को चाय पसंद है। ग्रेटा थनबर्ग के बारे में क्या ख्याल है।'

 

कुणाल कोहली से पहले बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था-हमेशा की तरह, केवल चाय की चर्चा...#justasking।'

कुणाल कोहली के काम की बात करें तो उनकी डायरेक्ट की फिल्म 'Lahore Confidential' का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, करिश्मा तन्ना और अरुणोदय सिंह अहम भूमिका में है। फिल्म में ऋचा चड्ढा एक सीक्रेट एजेंट का रोल निभाया है। कुणाल 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'हम-तुम' और 'फना' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।
 

Content Writer

Smita Sharma