राष्ट्रवाद और देशप्रेम को लेकर बात करते हुए छलका कबीर खान का दर्द, बोले- पाकिस्तानी कहते भारत जाओ, भारतीय कहते पाकिस्तान जाओ

3/28/2022 4:10:53 PM

मुंबई. डायरेक्टर कबीर खान फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। एक था टाइगर, 83, काबुल एक्सप्रेस और बजरंगी भाईजान जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। कबीर को अक्सर किसी न किसी बात को लेकर ट्रोल भी किया जाता है। हाल ही में कबीर ने राष्ट्रवाद और देशप्रेम को लेकर बात की है। इसके साथ कबीर ने अपना दर्द भी बयां किया है।

PunjabKesari
कबीर खान ने कहा- 'हर फिल्ममेकर की अपनी पर्सनैलिटी होती है जो उनकी फिल्में दिखाती हैं। हम कई बार फिल्मों में तिरंगे को दिखाते हैं, लेकिन आज देशप्रेम और राष्ट्रवाद में अतंर है। राष्ट्रवाद के लिए कई बार आपको विरोधी पक्ष या विलन की जरूरत होती है। हालांकि आपको देशप्रेम के लिए ऐसी कोई जरूरत नहीं होती है। देशप्रेम आपका देश के लिए असली प्यार होता है और आपको इसके लिए किसी विरोधी पक्ष की जरूरत नहीं होती है और यही कोशिश मैंने 83 के साथ की थी।'

PunjabKesari
कबीर खान ने आगे कहा- 'जब हम 83 में वर्ल्ड कप की जीत देखते हैं तो हम अपना देशप्रेम जताते हैं जोकि मेरे भीतर है और यही मैंने फिल्म में दिखाने की कोशिश करते हैं। इसका कोई फॉर्मूला नहीं है। ऐसी फिल्में हैं जिनमें मैंने तिरंगा दिखाया है, कुछ अच्छी चलीं और कुछ नहीं चल पाईं।'

PunjabKesari
इसके अलावा कबीर खान ने कहा- '10 साल पहले कोई भी आपको यह नहीं बता सकता था कि वह आपके बारे में क्या सोचता है। लेकिन अब आप किसी से बगैर जिम्मेदारी के कुछ भी कह सकते हैं। यह बुरा भी लगता है लेकिन यही सच्चाई है जिसमें हम जी रहे हैं। मैंने महसूस किया है कि सोशल मीडिया का पॉजिटिव से ज्यादा निगेटिव असर हुआ है। मेरा नाम खान है जैसा कि मुझे बताया गया और कहा कि पाकिस्तान चले जाओ और मैं एक बार पाकिस्तान में था तो वहां लश्कर कह रहा था कि भारत वापस चले जाओ। तो मैं ना तो इधर हूं और ना उधर। अगर आप अपनी कहानियां दिखाते हैं तो यह सभी की भावनाओं को जगाती है और इसमें कोई भी बुराई नहीं है।'

PunjabKesari
बता दें इससे पहले कबीर ने फिल्म पानीपत, पद्मावत और तान्हाजी में मुगलों को हत्यारा दिखाए जाने पर नाराजगी जताई थी। कबीर खान ने मुगलों को ही असली राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा था कि यदि आप फिल्मों में मुगलों को गलत दिखाना चाहते हैं तो पहले रिसर्च कर लीजिए और यह भी बताइये कि किस आधार पर आप ऐसा दिखा रहे हैं। लोगों को बताएं कि असल में वह विलेन क्यों हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News