'पठान' में कई अश्लील गाने और दृश्य हैं..बांग्लादेश में शाहरुख खान की फिल्म रिलीज पर भड़के एक्टर दीपजोल

2/24/2023 2:11:43 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान देश-दुनिया में अपना खूब जलवा बिखेर रही है। अब तक पठान ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, अब शाहरुख की फिल्म को पड़ोसी देश बांग्लादेश में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इससे पहले ही पठान को बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के एक दिग्गज एक्टर का विरोध झेलना पड़ रहा है।

 

नेगेटिव रोल के लिए मशहूर बांग्लादेशी एक्टर दीपजोल ने अपने देश में हिंदी फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति देने के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इस कदम से रीजनल सिनेमा प्रभावित होगा और हिंदी फिल्में देश की 'सोशल कल्चर' के अनुरूप नहीं हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार, दीपजोल ने कहा, 'हम अपने दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए अच्छी फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हिंदी फिल्मों का आयात किया जाता है, तो हमारी फिल्में बुरी तरह प्रभावित होंगी।' 

PunjabKesari

 

दीपजोल ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों से हम लोगों को सिनेमाघरों में लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग अपने परिवार के साथ फिल्में देखने आए जो हमारी संस्कृति और परंपरा को दर्शाती हों। ऐसे में अगर हिंदी फिल्में रिलीज की जाएंगी तो हमें नुकसान होगा।'


दीपजोल ने यह भी कहा कि बॉलीवुड फिल्मों में अश्लील दृश्य होते हैं और इसलिए उन्हें बांग्लादेश में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए। 'पठान' में कई अश्लील गाने और दृश्य हैं। वे हमारी सामाजिक संस्कृति के साथ नहीं चलते।' 

 
बता दें, साल 2014 में बांग्लादेश ने किसी भी बॉलीवुड फिल्म को अपने देश में रिलीज करने पर बैन लगा दिया था। अब 9 साल बाद वहां सिनेमाघरों में पठान की रिलीज की तैयारी की जा रही है। लेकिन इससे पहले ही उसका विरोध किया जा रहा है।
वहीं, बांग्लादेश के सूचना मंत्रालय ने देश में हिंदी फिल्मों को रिलीज करने के लिए हरी झंडी दे दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय और फिल्म से जुड़े 19 संगठनों में इस बात पर सहमति बनी कि हर साल 10 हिंदी फिल्में बांग्लादेशी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News