दीपिका-शोएब ने खरीदी 1.14 करोड़ों की नई मर्सिडीज जीएलएस कार, मां और बहन संग केक काट कपल ने मनाया जश्न
3/16/2022 10:29:09 AM

मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके एक्टर पति शोएब इब्राहिम टेलीवर्ड के सबसे पसंदीदा और चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं। वहीं अब एक बार फिर दीपिका और शोएब चर्चा में है और वजह है इनकी नई कार। दीपिका- शोएब ने नई ब्रैंड न्यू कार खरीदी और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
शोएब और दीपिका ने नई लग्जरी मर्सिडीज- बेंज जीएलएस कार खरीदी। इस बात की जानकारी कपल ने पोस्ट शेयर कर दी। इस खास मौके पर शोएब की मां और बहन भी उनके साथ थीं। कपल ने परिवार के साथ केक काट कर इस खुशी को सेलिब्रेट किया।
शोएब व्हाइट टीशर्ट और ब्लू डेनिम जींस में दिखे तो वहीं दीपिका यलो और पिंक प्रिंटेड अनारकली सूट में नजर आईं। कार के साथ तस्वीरें शेयर कर शोएब ने लिखा- 'हॉस्पिटैलिटी और समय पर मेरी नई जीएलएस देने के लिए ऑटो हैंगर और मर्सिडीज-बेंज इंडिया को धन्यवाद। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के साथ 25 साल की पार्टनरशिप के पूरा होने पर ऑटो हैंगर को बधाई।'
शोएब और दीपिका की कार की कीमत की बात करें तो Mercedes-Benz GLS की बेवसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 1.14 करोड़ रुपए है। इस खास मौके पर
पिछले साल अक्टूबर महीने में शोएब ने महंगी बाइक डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 खरीदी थी जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है।
पर्सनल लाइफ की बात करें तोदीपिका और शोएब की ने 22 फरवरी 2018 को भोपाल में शादी की थी। दोनों ने टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में साथ काम किया था। शादी के बाद दीपिका ने इसलाम कबूल कर लिया और अपना नाम बदलकर फैजा कर लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह