बॉलीवुड में अपने संघर्ष को लेकर डीनो मोरिया ने बयां किया दर्द, बोले- मैं डायरेक्टर्स और प्रोडयूर्स के ऑफिस का दरवाजा खटखटाता...

8/30/2021 12:47:22 PM

मुंबई. एक्टर डीनो मोरिया वेब सीरीज 'द एम्पायर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसमें एक्टर के काम को खूब पसंद किया गया है। डीनो ने साल 1999 में फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान एक्टर को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हाल ही में डीनो ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष को लेकर अपना दर्द बयान किया है। 

PunjabKesari
डीनो ने कहा- '15 फिल्मों में एक्टिंग करने के बावजूद, मैं कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गया था। इसलिए मैंने दिल्ली के एक एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। यह नई चीजों को जानने और सीखने की शुरुआत थी। 2013 से, मैंने निर्माताओं और निर्देशकों से संपर्क करके खुद को फिर से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। मैं पीछे हट गया और सही मौके का इंतजार करने लगा। 2017 में मेंटल हूड, उसके बाद होस्टेजेस और तांडव ने द एम्पायर के लिए हौसला दिया।'

PunjabKesari
डीनो ने आगे कहा- 'मैं निर्माता-निर्देशकों के ऑफिस का दरवाजा खटखटा रहा था और उनसे कहता था कि मैं काम करना चाहता हूं, लेकिन वास्तव में कुछ भी मेरे हाथ में नहीं आया। लेकिन यह सब एक सफर की तरह है। हां, मुश्किल समय था और मानसिक रूप से, मैंने बहुत कुछ किया। लेकिन जिम, फिटनेस और स्वस्थ रहने से मुझे बहुत मदद मिली। मैं छोटे-छोटे काम करके खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। कुछ भी असंभव नहीं है। कड़ी मेहनत करो और दुनिया तुम्हारे लिए खुल जाएगी।' 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Related News

Recommended News