कड़कती ठंड में नहाते बुजुर्ग किसान की तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुए दिलजीत,लोग बोले-''पाजी हमें किसान से प्यार पर खालिस्तानियों से नहीं''
12/18/2020 9:23:12 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे किसानों के खिलाफ हो रही किसी भी टिप्पणी पर खुलकर जवाब दे रहे हैं। इसी सिलसिले में उनकी एक्ट्रेस कंगना रनौत संग जमकर बहस हुई।
अब हाल ही में दिलजीत ने एक बुजुर्ग सिख शख्स की कड़ाके की ठंड में नहाने की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में दिल्ली की ठंड में एक बुजुर्ग किसान खुले में नहाता दिख रहा है और बगल में ट्रैक्टर खड़ा है। वहीं पास में कुछ कपड़े टंगे हैं।
तस्वीर को शेयर कर सिंगर ने लिखा- 'ये रब के बंदे हैं इनमें लोगों को आतंकी नजर आते हैं। इंसानियत नाम की भी कोई चीज होती है यार।' अब दिलजीत के इस पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जहां कुछ लोग दिलजीत को सपोर्ट कर रहे हैं।
वहीं कुछ सिंगर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-'पाजी हम पंजाब से प्यार करते हैं। पंजाब के लोगों से प्यार करते हैं, किसानों से प्यार करते हैं, लेकिन खालिस्तानियों से नहीं।'
वहीं एक और यूजर ने दिलजीत पर नफरत फैलाने का आरोप लगा दिया है। उसने ट्विटर पर दिलजीत को जवाब देते हुए लिखा-'जहर मत फैलाओ। आप योग्यता वाले कलाकार हैं। एक व्यक्ति से अगर आप नाराज हैं तो उसे पूरे देश पर लागू मत करो। इज्जत कमाने में वक्त लगता है। उसे मत गंवाओ।'
बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपनी राय रखी। दिलजीत के अलावा मीका सिंह, प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा जैसे सेलेब्स भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस आंदोलन को केवल विपक्ष की चाल बताया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

Chaiti Chhath 2023: बिहार में सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ संपन्न