कंगना के खालिस्तान वाले बयान पर दिलजीत का जवाब-''पंजाबियों ने देश के लिए जान दी पर आज वहीं पंजाबी चुभते हैं''
2/8/2021 3:08:38 PM

मुंबई: किसान आंदोलन के साथ-साथ बीते 2 महीने से बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच का ट्विवर वार काफी चर्चा बटोर रहा है। दोनों कई बार एक दूसरे पर तंज कसते देखे गए।
हाल ही में कंगना ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया और किसान आंदोलन से लेकर हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना और दिलजीत दोसांझ तक पर बात की। कंगना ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि दिलजीत को उन्होंने ओपन चैलेंज दिया था कि एक बार कह दें कि वे खालिस्तानी नहीं हैं। उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।
वहीं अब कंगना के इन सवालों पर दिलजीत का रिएक्शन सामने आया है। दिलजीत ने कंगना पर वार करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में दिलजीत ने लिखा-'टीवी इंटरव्यू: आप मुझसे यह पूछें, मैं आपको इसका जवाब देता हूं। यह नाटक क्या है? वह देश के बारे में, पंजाब के बारे में बात करते हैं। वे बहस को दूसरे एंगल पर बदलना चाहते हैं। आप हमें वैसा दिखाना चाहते हैं जैसा आप चाहते हैं। वाह।'
दिलजीत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'देश में आग लगाने का काम ये अपने आपको मास्टर-मास्टरनी कहलाने वाले लोग करते हैं। मुझे पता है गंदगी का जवाब देना ठीक नहीं है, पर ये सिर ही चढ़ी जा रही है। हर बात पे चुप रहना अच्छा नहीं। कल को किसी को कुछ भी बना देंगे। पंजाबी अभी जिंदा है प्यारे।'
एक अन्य ट्वीट में दिलजीत ने लिखा -'वे टीवी पर बैठकर खुद को देशभक्त कहते हैं। वे बात करते हैं जैसे पूरा देश सिर्फ उनके लिए है। जब भी जरूरत पड़ी है, पंजाबियों ने देश के लिए अपनी जान दी है। भगवान न करे अगर आज इसकी कोई जरूरत पड़े तो हम इसे फिर से करेंगे। और आपको आज पंजाबी चुभते हैं।'
बता दें कि कंगना ने ने एक इंटरव्यू में कहा-'मैंने दिलजीत को ओपन चैलेंज दिया था कि वे सिर्फ एक बार कह दें कि वो खालिस्तानी नहीं है, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। युवाओं को गुमराह करने का काम किया जा रहा है, उन्हें खालिस्तान के बारे में एक सपना दिखाया गया है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा