कांग्रेस सांसद ने दिलजीत के ''रंगरूट'' गाने पर उठाए सवाल, सिंगर बोला-''सेंसर बोर्ड की मंजूरी और नेशनल अवॉर्ड जीता था, फिर हल्ला क्यों''

6/24/2020 1:12:12 PM

मुंबई: सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों एक विवाद में घिरे हुए हैं। दरअसल, कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने दिलजीत को खालिस्तानी एजेंडे का समर्थक बताया था। वहीं अब इस मामले में दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर सफाई दी है।

PunjabKesari

दिलजीत ने कहा है-जिस गाने पर ऐतराज किया जा रहा है, वह 2014 में आई फिल्म 'पंजाब 1984' का है। इस फिल्म और उसके गानों को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी थी। इसके साथ ही फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। फिर इस पर एफआईआर कैसे हो सकती है? अब इस फिल्म के गाने पर हल्ला क्यों मचा है?

PunjabKesari

यह है पूरा मामला 

बता दें कि कुछ दिन पहले दिलजीत ने अपनी फिल्म पंजाब 1984 का गाना रंगरूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसके बाद लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने 18 जून को सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में दिलजीत और जैजी बी पर आरोप लगाया है कि वे खालिस्तान समर्थक संगठनों का सरेआम सपोर्ट कर रहे हैं। अपने गानों से भी वे खालिस्तानी संगठनों के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।

PunjabKesari

बिट्टू ने जैजी बी के 'पुत सरदारा दे' पर भी ऐतराज जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- 'अगर आपको पंजाब के लोग बुलंदियों पर पहुंचा सकते हैं, तो जेल की हवा भी खिला सकते हैं। आप लोग पंजाब का खाकर अब देश और पंजाब के खिलाफ गद्दारी कर रहे हो। क्यों आप पंजाब के नौजवानों के खून के प्यासे हो गए? हमारे बच्चों को हथियार उठाने को कह रहे हो? आपकी ये गलतियां बर्दाशत नहीं की जाएंगी।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Jis Ganey Bare Mudda Banaya Ja Riha Hai Oh Gana, Oh Film Already 2014 ch Indian Censor Board ton Pass Hai. #Punjab1984 #NationalAwardWinning Film

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) on Jun 22, 2020 at 10:21am PDT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News