किसानों को आतंकवादी कहे जाने से नाराज दिलजीत दोसांझ,बोले-ये अन्न दाता हैं इन्हें आतंकी कहना बंद करो

12/8/2020 9:02:54 AM

मुंबई: कृषि बिल को लेकर किसान एक जुट होकर अपने हक के लिए सरकार के सामने आवाज उठा रहे हैं। इस सिलसिले में किसान संगठनों ने 8 दिसंबर यानि आज भारत बंद का ऐलान किया। हर कोई किसानों की इस लड़ाई में साथ दे रहा है।

किसान आंदोलन के कारण आज पूरी इंडस्ट्री भी 2 गुटों में बंट गई हैं। कुछ स्टार्स जहां किसानों को अपना समर्थन दे रहे हैं तो वहीं कुछ उनके खिलाफ भी बोल रहे हैं। वहीं किसानों के कारण एक्ट्रेस कंगना रनौत से भिड़ जाने वाले एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर किसानों को लेकर ट्वीट किया है। 

 

दिलजीत ने ट्वीट कर लिखा-'अन्न दाता....भगवान के रूप में आए इन लोगों को आतंकी कहना बंद करो। भारत नाम की अंगूठी में पंजाब एक नग जैसा है। हम सभी अरदास करते हैं कि जल्दी से जल्दी मसला हल हो।'

बता दें कि दिलजीत हाल ही में सिंघु बॉर्डर किसानों का समर्थन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने 1 करोड़ रूपए दान किए। फैंस दिलजीत के इस कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं।

Smita Sharma