पाकिस्तान में ढहने की कगार पर दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर, बारिश के कहर से हुआ डैमेज

3/13/2024 4:45:05 PM

मुंबई: बॉलीवुड के लेजेंड, स्वर्गीय एक्टर दिलीप कुमार का पुश्तैनी मकान बड़ा खतरा बन आया है। पाकिस्तान में स्थित दिलीप कुमार का पुश्तैनी मकानढहने की कगार पर है। ये तो हम सब जानते हैं कि दिलीप कुमार की जड़ें पाकिस्तान में थीं और वहां उनका पुश्तैनी घर आज भी है। मगर अब ये घर काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश में इस घर को काफी नुकसान पहुंचा है।

इस प्रॉपर्टी के केयरटेकर मुहम्मद अली मीर ने बताया कि आर्काइव डिपार्टमेंट के हाथों में जाने से पहले वो इसका ध्यान बहुत अच्छे से रख रहे थे। उनका कहना है कि आर्काइव डिपार्टमेंट के हाथों में जाने के बाद इसकी हालत खराब होती चली गई।

उन्होंने कहा कि कई वादों के बावजूद 1880 में बने इस मकान की सुरक्षा व संरक्षण पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया और आज यह मकान भूतहा घर में बदल चुका है।

स्थानीय सामाजिक व राजनीतिक दलों के लोगों ने पुरालेख विभाग के रवैये पर चिंता जताई है।

बता दें दिलीप साहब का घर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा इलाके में है। 2014 में पाकिस्तान ने इसे 'नेशनल हेरिटेज मॉन्यूमेंट' घोषित किया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Smita Sharma