साउथ इंडस्ट्री में चला दिगांगना सूर्यवंशी का जादू, बनीं निर्माताओं की पहली पसंद

10/4/2019 6:07:33 PM

नई दिल्ली। हिंदी टेलीविजन शो 'एक वीर की अरदास वीरा' (Ek veer ki ardas veera) से लेकर टॉलीवुड फिल्म 'हिप्पी' (Hippi) तक लगातार कामयाबी को छुने वाली दिगांगना (Digangana Suryavanshi) ने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन शो 'वीरा' से की थी। तो वहीं एक ही दिन में दो फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री करने के साथ ही उन्होंने अपने भविष्य के लिए नए रास्ते बना लिये है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

❤️ If it’s white and rose gold, I am sold! This gorgeous big dial watch and new slim bracelet from @danielwellington. Go get yours and get a discount of 15% with my code DWXDS on the website or DW stores. #danielwellington #dwindia

A post shared by Digangana Suryavanshi (@diganganasuryavanshi) on Sep 19, 2019 at 12:08am PDT

 

तीन बॉलीवुड और एक टॉलीवुड फिल्म से शुरुआत करने वाली दिगांगना दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन गई हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता कलईपुलि एस थानु ने दिगांगना सूर्यवंशी की तुलना दिग्गज अभिनेत्री जया ललिता से की जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

❤️

A post shared by Digangana Suryavanshi (@diganganasuryavanshi) on Sep 15, 2019 at 12:19am PDT

 

टी एन कृष्णा द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म 'हिप्पी' और साउथ सुपरस्टार कार्तिकेय गुम्माकोंडा के साथ डेब्यू करने वाली दिगांगना को प्रसंशको ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद दिगांगना के पास अब तीन साउथ फिल्म है। जिनमे से दो तेलुगु फिल्म है,और एक तमिल है। उनकी अगली तेलुगु फिल्म 'वलयम' है जो एक सस्पेंस थ्रिलर होगी, जिसमे दिगांगना लक्ष छडालवाड़ा के साथ नजर आने वाली है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“All about looking, looking at the right direction” - #DiganganaSuryavanshi . .📸 by : @sharatchandraphotography

A post shared by Digangana Suryavanshi (@diganganasuryavanshi) on Aug 29, 2019 at 12:42am PDT

जिसे रमेश कदुमुला द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।उनकी तीसरी तेलुगु फिल्म अभी फिलहाल अनटाइटल्ड है, जिसमें तमिल सुपरस्टार शिवा, दिगांगना  सूर्यवंशी के अपोजिट नजर आएंगे, ये मूवी लव स्टोरी होगी। दिगांगना  सूर्यवंशी फिल्म 'धनुसु रासी नेयारगले' के साथ तमिल इंडस्ट्री में भी डेब्यू करेगी जिसमे उनके साथ हरीश कल्याण नजर आने वाले है। जिसका निर्देशन संजय भारती करने वाले है। 

 

तेजी से उभरती हुई प्रतिभावान कलाकार दिगंगना ने हर क्षेत्र और शैली में कड़ी मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।साथ ही दिगांगना अपने अभिनय से सभी को एंटरटेन कर रहीं हैं।उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने साबित कर दिया है कि वह नई जरूर है परन्तु किसी से कम नहीं हैं।और इसीलिए वह प्रोड्यूसर्स की पहली पसंद बन गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News