बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट करेगी बोल्ड लेस्बियन लिपलॉक

5/20/2017 2:15:34 PM

मुंबई: बेहतरीन अदाकारा और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डायंड्रा सोरीस एक लेस्बियन के एक किरदार में नजर आएंगी। वह वेब सीरीज Love Life & Screw Ups में नजर आने वाली है। 

वह ऐसी लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी जो लड़की को पसंद करती है साथ ही लड़के से सगाई की हुई है क्योंकि परिवार वालों के दवाब के काऱण वह ऐसा कर रही है। 

फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रैस डोली ठाकुर उसकी मां का किरदार निभाती नजर आएंगी। एक वेब सीरिज में वह बोल्ड लिपलॉक करती नजर आएंगी। उन्होनें मशहूर मॉडल माही शर्मा के साथ यह लिपलॉक सीन किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वॉयरल हो रहा है।