दीया मिर्जा ने पहली बार दिखाया अपने बेटे अव्यान का चेहरा, बॉयफ्रेंड और बेटी सप्पो संग खुशी के पल बिताती नजर आईं कल्कि
9/17/2021 5:01:04 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. हर मां की जिंदगी में मदरहुड का अलग ही मजा होता है। ये वो सकून के पल होते हैं, जो पैसे देकर भी नहीं खरीदे जा सकते। इस साल कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पहले बच्चे के जन्म के बाद इन पलों को एंजॉय कर रही हैं। दीया मिर्जा ने पति वैभव रेखी संग शादी के बाद बेटे को जन्म दिया था, इन दिनों कपल अपने खूब पेरेंटिंग को एंजॉय कर रही हैं। वहीं बिन ब्याही एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी अपनी डॉल जैसी बेटी के साथ खूबसूरत पल बिताती हैं। हाल ही में दोनों एक्ट्रेसेस की अपने बच्चों संग दिल जीतने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
दीया मिर्जा
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने बेटे अव्यान संग इंस्टाग्राम पर अपना एक ब्लैक एंड व्हाइट स्कैच शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे को सीने से लगाए नजर आ रही है। वहीं अव्यान भी अपनी मां के कंधे लगा स्कून से सोता दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन दिया है।
कल्कि कोचलिन
वहीं एक्टर कल्कि कोचलिन ने अपने इंस्टग्राम की स्टोरी पर बेटी सप्पो संग खुशी के पल बिताते हुए की तस्वीरें शेयर की।
इन तस्वीरों में कल्कि का बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग एक्ट्रेस और बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करता दिख रहा है।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि डॉल जैसी सप्पो इस दौरान बेहद खुश है।
बता दें, कल्कि कोचलिन ने अपनी और बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग की बेटी सप्पो को पिछले साल 7 फरवरी को जन्म दिया था, जिसके बाद वे खूब चर्चा में आई थीं। अब अक्सर वे अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
वहीं दीया मिर्जा 14 मई को बेटे अव्यान की मां बनी थीं। हालांकि एक्ट्रेस के बेटे का जन्म समय से पहले हो गया था। यानि जन्म के वक्त वह काफी प्री मैच्योर था, जिसके बाद उसे काफी दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था। बेटे के डिस्चार्ज होने के बाद एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज फैंस को दी थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में