एक्स पति साहिल संघा के बर्थडे पर दीया मिर्जा का पोस्ट, तस्वीर शेयर कर यूं दी बधाई
7/17/2021 3:47:17 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पति वैभव रेखी संग शादी के 6 महीने बाद ही एक प्यारे बेटे को जन्म दिया। बेटे की जन्म के बाद से दीया सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पति साहिल संघा को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दीया मिर्जा ने अपने पूर्व पति साहिल संघा की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और इसके साथ लिखा- 'हैप्पी बर्थडे सा'। इसके साथ ही उन्होंने दिल, हग और टाइगर इमोजी का इस्तेमाल भी किया। इस तस्वीर में साहिल ब्राउन जैकेट और बिगे पैंट पहने कार के बोनट पर बैठे नजर आ रहे हैं।
बता दें, दीया और साहिल ने ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए अलग होने का ऐलान किया था। उन्होंने बयान में कहा था, "हम दोस्त बने रहेंगे और प्यार और सम्मान के साथ एक-दूसरे के लिए साथ बने रहेंगे। जबकि हमारी जर्नी हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाएगी। हम एक दूसरे के साथ शेयर किए गए बॉन्डिंग के लिए हमेशा आभारी हैं।"
साहिल संघा संग तलाक के बाद वैभव रेखी संग इसी साल में शादी रचाई थी। शादी के बाद एक्ट्रेस ने हनीमून पर अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। 14 मई को अपने बेटे अव्यान को जन्म दिया। हालांकि इस बात का खुलासा उन्होंने बेटे के जन्म के दो महीनों बाद किया। इस हफ्ते की शुरुआत में दीया ने अपने फैंस को बताया था कि उनके बेटे का जन्म समय से पहले हुआ है और उसकी देखरेख आईसीयू में हो रही थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
चीन के जासूसी गुब्बारे ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना: रिपोर्ट

Recommended News

अमेरिका अडिग व अखंड है: बाइडन ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा

यूक्रेन-रूस युद्ध: अमेरिका ने पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की अनुमति दी

गुब्बारा नष्ट किए जाने पर चीन ने कहा- ‘मजबूती से अपने हितों की रक्षा करेंगे’

चीन ने ऑस्टिन और जनरल वेई फेंघे के बीच फोन पर बातचीत का अनुरोध ठुकराया: पेंटागन