दीया मिर्जा ने सौतेली बेटी समायरा के साथ नाइट सूट में किया जबरदस्त डांस, वैभव रेखी की एक्स पत्नी बोलीं- बहुत अच्छा लग रहा है
1/10/2022 5:11:54 PM

मुंबई. एक्ट्रेस दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर एक्टिव स्टार्स में से एक है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दीया सौतेली बेटी समायरा के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है।
वीडियो में दीया और समायरा पर्पल नाइट सूट में नजर आ रही है। दोनों ने बालों को खुला छोड़ा हुआ है। दोनों घर की बालकनी में म्यूजिक पर डांस करती हुईं दिखाई दे रही हैं। दोनों में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वीडियो शेयर करते हुए दीया ने लिखा- बहुत अच्छा लग रहा है, शानदार दिख रहे हो।' फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
इस पर वैभव रेखी की पहली पत्नी और समायरा की मां सुनैना रेखी ने भी कमेंट किया है। सुनैना रेखी ने लिखा- बहुत अच्छा लग रहा है, शानदार दिख रहे हो।'
बता दें समायरा वैभव रेखी की पहली पत्नी सुनैना रेखी की बेटी है। वैभव और सुनैना का तलाक हो चुका है। दीया ने 15 फरवरी 2021 को वैभव से शादी की थी। वैभव और दीया दोनों की ये दूसरी शादी है। दोनों एक-साथ काफी खुश है। पिछले साल कपल का एक बेटा हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अडानी मामले की JPC जांच पर अड़ा विपक्ष, गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस समेत कई दलों का विरोध प्रदर्शन

Recommended News

मुशर्रफ की तालिबान समर्थक अफगान नीति पाकिस्तान के लिए दोधारी तलवार हुई साबित

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर