शादी के 6 महीने बाद दीया मिर्जा के घर गूंजी बेटे की किलकारी, लाडले के जन्म के 2 महीने बाद शेयर की Good News
7/14/2021 11:52:55 AM

मुंबई: बी-टाउन से इंडस्ट्री से एक बाद एक खुशखबरी आ रही हैं। बीते दिनों गीता बसरा, रणविजय सिंह समेत कई स्टार्स के घर बच्चों की किलकारी गूंजी थी। वहीं अब इस लिस्ट में बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का नाम भी शामिल हो गया है। दीया ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। दीया ने 14 मई को बेटे का जन्म दिया था जिसका खुलासा अब यानि 2 महीने बाद किया है। इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए दीया ने बेटे के नाम का भी खुलासा किया।
शेयर की इस पोस्ट में दीया अपने बेटे का हाथ थामें नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने विदेशी लेखिका Elizabeth Stone की कुछ लाइने शेयर करते हुए लिखा-'आपका एक बच्चा होने के लिए आपको हमेशा ये फैसला लेना पड़ता है कि आपका दिल आपके शरीर के आस-पास हमेशा रहे।
ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से उदाहरण हैं। हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। जल्दी पहुंचने के बाद आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों द्वारा हमारे छोटे से चमत्कार की देखभाल की गई है। मेरी गर्भावस्था के दौरान अचानक मेरी ऑपरेशन करना पड़ा, जिससे मुझे गंभीर संक्रमण 'सेप्सिस' खतरा बढ़ गया था जिससे मेरी जान को भी खतरा था।'
बता दें कि दीया मिर्जा शादी के 6 महीने बाद बन गई हैं। दीया ने इसी साल 15 फरवरी कोबिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी संग दूसरी शादी रचाई थी। शादी के डेढ़ महीने बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने फैंस को दी थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
चीन के जासूसी गुब्बारे ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना: रिपोर्ट

Recommended News

‘क्वाड’ देशों ने साइबर सुरक्षा में सुधार के लिए शुरू किया जन अभियान

चीनी जासूसी गुब्बारों ने भारत समेत कई देशों को निशाना बनाया: रिपोर्ट

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत

अमेरिकी अधिकारियों ने प्रीडेटर ड्रोन का संचालन करने वाले भारतीय नौसैनिक अड्डे का किया दौरा