First Festival: बेटे संग धीरज-विन्नी ने धूमधाम से मनाई दीवाली, मम्मी पापा संग ट्विनिंग किए बेहद प्यारे दिखे जैन
10/25/2022 2:40:02 PM

मुंबई: 'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा के लिए ये दीवाली बेहद खास थी क्योंकि इस बार उन्होंने बेटे जैन के साथ सेलिब्रेट किया। धीरज ने अपनी दीवाली सेलिब्रेशन से दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो धीरज ने पर्पल कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है। उनके साथ उनके छोटे राजकुमार भी ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं विन्नी पर्पल कलर के सूट में काफी जच रही हैं। विन्नी ने मिनिमल मेकअप, झुमकों, रिग्स से अपने लुक को पूरा किया है।
पहली तस्वीर में धीरज अपने लाडले को सीने से लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में कपल सोफे पर बैठा दिख रहा है।
इस दौरान जैन मम्मी की गोद में बैठे दिख रहे हैं। विन्नी ने लाडले का चेहरा छिपाने के लिए उस पर इमोजी लगा दी है। इस तस्वीर में कपल के पालतू डॉग ओरियो को भी देख सकते हैं।तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'धूपर्स की तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं।'
धीरज धूपर और विन्नी ने शादी के 6 सालों बाद 10 अगस्त 2022 को अपने बेटे जैन का स्वागत किया था। इसके बाद से ही दोनों अपने पैरेंटहुड फेज को काफी एंजॉय कर रहे हैं और अक्सर अपने बेटे संग फैमिली फोटोज शेयर करते रहते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

मणिपुर में हरियाणा का BSF जवान हुआ शहीद, उग्रवादियों ने मारी गोली