किसान आंदोलन पर बोले धर्मेंद्र ''बहुत दुखी हैं हम, आप नहीं जानते हमने केंद्र सरकार से अपील की, मगर बात नहीं बनी''

2/23/2021 3:27:05 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर समय-समय पर देश के मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने देश के सबसे प्रचलित मुद्दे किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।  

 

दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र के एक फैन ने उन्हें खास वीडियो भेजा। इस वीडियो में धर्मेंद्र के हिंदी सिनेमा में अलग-अलग किरदार नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए फैंस के लिए खास संदेश लिखा है। साथ ही किसानों के लिए भी बड़ी बात कही है। 


एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'सुमैला, इस बेजा चाहत का हकदार, मैं नहीं...मासूमयित है आप सबकी... हंसता हूं हंसाता हूं... मगर...उदास रहता हूं...इस उम्र में कर के बेदखिल... मुझे मेरी धरती से... दे दिया सदमा...मुझे मेरे अपनों ने।'  


 
धर्मेंद्र की इस पोस्ट से उनके एक फैन ने किसान आंदोलन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये थे आपके अपने.. जो अपने हक के लिए अभी भी लड़ रहे हैं और कई मर रहे हैं... पर अफसोस आज आपके ये नहीं कोई और हैं।'


 


इसके जवाब में धर्मेंद्र ने लिखा, 'यह बहुत दुखदायी है। आप नहीं जानते हमने सेंटर में किस किस से क्या क्या कहा है, मगर बात नहीं बनी। बहुत दुखी हैं हम। दुआ करता हूं कोई हल जल्दी निकल आए ख्याल रखिए, सभी के लिए प्यार।'
बता दें ये पहली बार नहीं है, जब धर्मेंद्र ने किसान आंदोलन पर टिप्पणी की हो। इससे पहले भी एक्टर कई बार किसान आंदोलन के हक में ट्वीट कर चुके हैं। 


 

Content Writer

suman prajapati