धर्मेंद्र ने फिर किया कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का समर्थन, बोले- उन्हें पीड़ा देखकर बहुत दुखी हूं, सरकार जल्द कुछ करे

12/11/2020 4:52:16 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर बॉलीवुड स्टार्स दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं। जहां कई स्टार्स कृषि कानून को विरोध कर रहे हैं और किसानों को अपना सपोर्ट दे रहें, वहीं कई स्टार्स इस बिल को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और किसानों को इसके सही अर्थ समझाना चाहते हैं। इसी बीच एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र भी इन बिलों के खिलाफ किसानों का समर्थन किया है।

PunjabKesari


हाल ही में धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा- "किसानों भाईयों की पीड़ा देखकर बहुत दुखी हूं, सरकार को जल्द कुछ करना चाहिए।" 


बता दें, इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था। लेकिन  जल्द ही उसे डिलीट भी कर दिया गया था, जिसके बाद एक्टर काफी ट्रोल हुए थे। इस सब के बाद एक्ट्रेस ने फिर ट्वीट कर उसे डिलीट करने के पीछे की वजह भी बताई थी। 
ये भी बता दें अब तक नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों आंदोलन को दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, सोनू सूद, तापसी पन्नू और गिप्पी ग्रेवाल का सपोर्ट मिल चुका है। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत और पायल रोहतगी इस बिल के समर्थन में हैं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Related News

Recommended News