किसान अंदोलन पर ट्वीट कर धर्मेंद्र ने किया था डिलीट, यूजर्स ने उठाए सवाल तो एक्टर ने यूं जवाब

12/4/2020 5:48:10 PM

मुंबई. किसान अंदोलन का आम लोगों के साथ कई स्टार्स भी समर्थन कर रहे हैं। किसान अंदोलन को लेकर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ में बहुत बहस हुई। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए किसानों का समर्थन किया था। जिसके बाद एक्टर ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया। जिस पर फैंस सवाल उठा रहे हैं।

PunjabKesari


धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लिखा था-'सरकार से प्रार्थना है... किसान भाइयों की परेशानियों का कोई हल जल्दी तलाश कर लें। कोरोना के केस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं... ये दुखद है।' कुछ देर बाद एक्टर ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। तब तक कई लोग इसका स्क्रीन शॉट ले चुके थे। 

 

PunjabKesari
एक यूजर ने धर्मेंद्र को टैग करते हुए लिखा, 'पंजाबी आइकन धर्मेंद्र देओल ने इस ट्वीट को 13 घंटे पहले ट्वीट किया था। लेकिन फिर डिलीट कर दिया। कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता।'

PunjabKesari

इस ट्वीट को देख धर्मेंद्र खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा- 'आप के ऐसे कमेंट्स से दुखी हो कर मैंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.. जी भर के गाली दे दीजिए आप की खुशी में खुश हूं मैं... हां... अपने किसान भाइयों के लिए... बहुत दुखी हूं... सरकार को जल्दी इसका कोई हल तलाश लेना चाहिए, हमारी किसी की कोई सुनवाई नहीं।'

PunjabKesari
बता दें धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा सांसद हैं और बेटा सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा सांसद है। इसलिए यूजर्स ट्वीट डिलीट करने पर सवाल उठा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Parminder Kaur


Recommended News

Related News