''दिखावे की इस दुनिया में हकीकतें दब जाती हैं'' जावेद अख्तर के इस दावे पर भड़के धर्मेंद्र

10/12/2022 8:03:16 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के हीमैन यानि लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर ट्विटर, इंस्टा पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट देते रहते हैं। इसके साथ ही वह अपने विचार भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें वह  जावेद अख्तर की एक टिप्पणी पर काफी नाराज नजर आए। तो चलिए जानते हैं कि जावेद अख्तर ने अपने बयान में ऐसा क्या कह दिया, जो सुनने के बाद बॉलीवुड के हीमैन को गुस्सा आ गया।

दरअसल, जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जंजीर के लिए आखिरी पसंद थे। ये फिल्म धर्मेंद्र जी के लिए लिखी गई थी लेकिन बाद में किसी वजह से इस फिल्म में काम करने से उन्होंने इनकार कर दिया था।

वैसे तो प्रकाश मेहरा पहले फिल्मों को सिर्फ डायरेक्ट किया करते थे लेकिन ये पहली फिल्म थी जिसे वो प्रोड्यूस कर रहे थे। फिल्म के लिए उनके पास स्क्रिप्ट तो थी लेकिन हीरो नहीं। वो कई दूसरे अभिनेताओं के पास इस फिल्म का ऑफर लेकर गए, लेकिन सभी ने इसे करने से मना कर दिया।


उन्होंने आगे कहा था-'मैं समझता हूं कि सभी ने इस फिल्म को मना क्यों कर दिया था।उस समय राजेश खन्ना भगवान की तरह माने जाते थे, फिल्म में गाने बहुत जरुरी हुआ करते थे लेकिन जंजीर में रोमांटिक एंगल नहीं था, यहां तक की कॉमेडी भी नहीं थी। इस फिल्म का हीरो शुरू से आखिर तक सीरियस और कठोर था। पर्दे पर इस तरह की चीज पहले कभी भी नहीं दिखाई गई थी। जाहिर है कि स्क्रिप्ट काफी अलग होने के कारण सभी ने मना कर दिया।'

 

 

अब इसी बात पर धर्मेंद्र ने अपनी पक्ष रखा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'जावेद, कैसे हो…दिखावे की इस दुनिया में हकीकतें दबी रह जाती हैं। जीते रहो…दिलों को गुदगुदाना खूब आता है...काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता।'

बता दें कि निर्माता प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर साल 1973 में रिलीज हुई थी। इस ऐतिहासिक फिल्म थी जिसने अमिताभ बच्चन को रातों-रात स्टार बना दिया था
फिल्म के रिलीज होने के बाद से उन्हें एंग्री यंग मैन नाम से जाना जाने लगा। इस फिल्म के बाद बच्चन के करियर का ग्राफ इतना ऊपर उठ गया कि 70 और 80 के दशक में बच्चन मतलब फिल्म हिट की गारंटी दी जाने लगी।


 

Content Writer

Smita Sharma