हेमा के साथ रोमांस के लिए धर्मेंद्र ने लिया कैमरामैन का सहारा, ऐसे आगे बढ़ी Love Story

12/8/2016 6:14:04 PM

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालनी की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान वर्ष 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्टेबलिश हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म में एक्टिंग कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी। लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। हालांकि उनका प्यार परवान चढ़ा फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। फिदा हो गई थीं हेमा आपको बता दें कि एक रियलटी शो में हेमा ने एक सवाल के जवाब में बताया था, "जब नासिक में फिल्म 'प्रतिज्ञा' की शूटिंग चल रही थी, तब धर्मेंद्र को मैंने 'मैं जट यमला पहला दीवाना' गाने पर डांस करते देखा, उनका वह डांस देख मैं उन पर पूरी तरह से फिदा हो गई थी।" धर्मेन्द्र से खुश नहीं थी हेमा की फैमिली हेमा की साउथ इंडियन फैमिली इस प्यार से बिल्कुल खुश नहीं थी। एक तो धर्मेंद्र पंजाबी थे दूसरा वह पहले से ही शादीशुदा थे। इस वजह से उन्हें हेमा से चोरी छिपे मिलना पड़ता था। कई बार हेमा के परिवार से कोई न कोई शूटिंग सेट पर भी आ जाता, इसलिए मिलना और मुश्किल हो जाता था। रोमांस के लिए लिया धर्मेंद्र ने कैमरामैन का सहारा धर्मेंद्र और हेमा एक तरह के पहरे के बीच शूटिंग करते थे। धर्मेंद्र ने इसका एक नया तोड़ निकाला। जिन-जिन फिल्मों में वह हेमा मालिनी के साथ शूट कर रहे होते उन फिल्मों के कैमरामैन को पटा लेते थे। हेमा के साथ रोमांटिक सीन के रीटेक बार-बार हों, इसके लिए वह कैमरामैन से कह देते कि शॉट को एक बार में ओके नहीं करना। कभी कैमरामैन लाइट कम होने की बात करता तो कभी कोई और वजह बता देता। धर्मेंद्र ने इसका भी एक कोड वर्ड बनाया था। जब सीन को रीटेक कराना होता तो वह हौले से अपना कान छू लेते। इसी तरह जब उन्हें सीन को ओके करना होता वह अपनी नाक को सहलाते।