शादी के बाद शहनवाज के गले लग रोती दिखीं ''गोपी बहू'', कंगन खेलने की रस्म में देवोलीना ने पति को चटाई धूल
12/15/2022 1:18:40 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शहनवाज संग जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है। कपल बीते दिन (14 दिसंबर को) शादी के बंधन में बंध चुका है। दोनों को सोशल मीडिया पर शादी की खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच शादी से देवोलीना के पति संग कुछ अनसीन वीडियोज सामने आए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि देवोलीना अपने पति की बाहों में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है।
सिल्वर साड़ी में सोल्ह श्रृंगार किए वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अगले क्लिप में वह पति के गले लग खूब रोती दिख रही हैं।
इसी बीच देवोलीना का पति संग कंगना खेलने का वीडियो भी सामने आया है। कंगना खेलने की रस्म में देवो अपने पति को धूल चटाती दिख रही हैं, क्योंकि दूध के बरतन में से एक्ट्रेस के हाथ रिंग लगी है।
बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी ने बीते दिन पति संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर शादी को ऑफिशियल किया था। उन्होंने हसबैंड के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'और हां मैं गर्व से कह सकती हूं मैं शोनू की हो गई, चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता। तुम मेरे सभी दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हो। आई लव यू शोनू। खूब सारा प्यार आप सभी को, हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखिएगा और आशीर्वाद बनाए रखिए। द मिस्टीरियस मैन और फेमस शोनू और तुम सबके जीजा।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी, जानें कैसे करें पूजा

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

कोटा से दिल्ली जा रहे थे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई, हाईवे पर पलटी कार, गंभीर रूप से घायल

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त