होमटाउन पहुंची देवोलीना ने की अपनी 90 साल की ग्रैंड मां से मुलाकात, तस्वीरों में दादी-पोती का दिखा मस्तीभरा अंदाज
3/13/2021 1:53:22 PM

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बाॅस 14' में एजाज खान की प्रोक्सी रूप में नजर आईं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपने होम टाउन असम में हैं। होमटाउन पहुंची देवोलीना यहां खूब मस्ती कर रही हैं। हाल ही देवोलीना ने अपनी 90 साल की दादी से मुलाकात की।
दादी से मिलकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं। तस्वीरों में दादी-पोती का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है।
तस्वीरों में कभी देवोलीना दादी को देख मुस्कुरा रही हैं तो कभी उनके गालों के पास हाथ रख पोज दे रही हैं। लुक की बात करें तो देवोलीना ग्रीन कलर के टाॅप और व्हाइट जींस में नजर आ रही हैं।
वहीं उनकी दादी व्हाइट साड़ी में दिख रही हैं। देवोलीना ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा- Aaita #grandmom 90 & Countinggg । फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
इससे पहले देवोलीना ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह असम का पारंपरिक बिहू डांस करते नजर आई थीं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- जब होम टाउम असम में हों तो बिहू डांस करना तो जरूरी है।
काम की बात करें तो देवोलीना हाल ही 'साथ निभाना साथिया 2' में नजर आई थीं।इसके अलावा वह बिग बाॅस 13 में भी नजर चुकी हैं। बैक इंजरी की वजह से देवोलीना को ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ