कोरोना महामारी के बीच कुंभ मेले की भीड़ देख भड़कीं टीवी की ''गोपी बहू'' ,बोलीं-''वाह लगता है ये कोरोना मुक्त राज्य है''
4/14/2021 8:05:00 AM

मुंबई: टीवी की 'गोपी बहू' यानि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सामाजिक मुद्यों पर हमेशा ही बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्य ने हरिद्वार में हो रहे कुंभ शाही स्नान पर अपनी राय दी।
कोरोना से समय में इतनी भीड़ देखने के बाद देवोलीना भट्टाचार्य का गुस्सा फूट गया। उन्होंने इसे लेकर 2 ट्वीट किए।
Wowww Is this a #Corona free state ?? #justasking https://t.co/5Dq2bGHTBS
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 12, 2021
अपने पहले ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा-'वाह क्या यह एक कोरोना मुक्त राज्य है।' इसके साथ उन्होंने #जस्ट आस्किंग लिखा है।
देवोलीना ने एक और ट्वीट कर लिखा-'जहां मुंबई की सोसाइटियों में मास्क पहनने और नियमों का पालन नहीं करने के कारण सील और दंडित किया जा रहा है। वहीं # हरिद्वार महाकुंभ 2021 एक ऐसा स्थान है जो शायद COVID19 से सुरक्षित है।'
देवोलीना से पहले एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस पर अपनी राय दी थी। ऋृचा चड्डा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग कुंभ के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर कर उन्होंने लिखा- 'महामारी को बढ़ाने वाला इवेंट।'
काम की बात करें देवोलीना हाल ही में बिग बाॅस 14 में नजर आईं थी। शो में उन्होंने एजाज खान की प्रोक्सी बन एंट्री ली थी। बिग बाॅस 14 से अलावा बिग बाॅस 143 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। हालांकि अपनी सेहत की वजह से उन्हें शो बीच में छोड़ना पड़ा था। देवोलीना साथ निभाना साथिया के सीजन 2 में नजर आ चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
