मौत और जिंदगी की जंग लड़ रही एसिड अटैक पीड़िता के लिए दीपिका ने बढ़ाया मदद का हाथ, इलाज के लिए दान किए 15 लाख रुपए
9/3/2021 2:16:29 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'छपाक' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्मों में अपने किरदार को लेकर लोगों का खूब दिल जीता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नेक काम करके लोगों का दिल जीता है। दीपिका ने बिजनौर की रहने वाली एसिड अटैक पीड़िता की मदद के लिए 15 लाख रुपए दान किए हैं। इस नेक काम के बाद उनके फैंस उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।
दरअसल, एसिड अटैक सर्वाइवर बाला की हालत इस वक्त बहुत नाजुक है। पारिवारिक दुश्मनी में बाला पर तेजाब फेंका गया था। 12 सर्जरी के बाद पैरों पर खड़ी हुई बाला आगरा के शीरोज कैफे में काम करती थीं लेकिन अब वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। वह दीपिका पादुकोण और कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी हैं। बाला इस समय किडनी फेल होने के बाद जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। उनके इलाज के लिए 16 लाख रुपये की जरूरत है। शिरोज़ हैंगआउट कैफे उसके इलाज के लिए ऑनलाइन क्राउड फंडिंग का अभियान चला रही है। जब छपाक गर्ल दीपिका को इस बात की खबर हुई तो उन्होंने सुबह 10 लाख और शाम को 5 लाख की मदद पहुंचाई।
बता दें, बाला फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह कॉमेडी नाइट में कपिल शर्मा के साथ समाज को जागरूक भी कर चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह