"छपाक देखने के बाद तेजाब पीड़ितों की कहानियां बयां नहीं करनी पड़ेगी" : दीपिका पादुकोण

1/2/2020 2:26:11 AM

बॉलीवुड तड़का डेस्कः दीपिका पादुकोण बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छपाक' में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में दीपिका तेजाब हमला पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रहीं हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक बयान देते हुए कहा है कि उम्मीद है कि उनकी फिल्म से समाज को ऐसा संदेश मिलेगा कि बदलाव के लिए बार-बार तेजाब हमला पीड़ितों की कहानी बताने की जरूरत नहीं होगी। 

दीपिका ने कहा कि फिल्म का लक्ष्य नकारात्मक दिखाने की बजाय ऐसी महिलाओं के प्रति लोगों की सहानुभूति और समझ पैदा करना है, जिन्हें इस विभीषिका से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘उस पीड़ा और हिंसा के अलावा यह आत्मविश्वास, जीने के जज्बे और उम्मीद की भी कहानी है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि बदलाव देखने के लिए मुझे बार-बार तेजाब पीड़ितों की कहानियां बयां नहीं करनी पड़ेगी। मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी फिल्म के साथ हम एक समाज के रूप में और तेजाब पीड़ितों के लिए, खुद को बदलना शुरू कर देंगे। ''

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर ऐसा नहीं हुआ, तो समाज के तौर पर हमने यकीनन कुछ गलत किया होगा। सिनेमा एक दमदार माध्यम है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह वह बदलाव ला सकेगा, जो हम चाहते हैं।'' फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है और इसमें विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे। फिल्म 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Pawan Insha