Heart Winning Pics:फूल सी बेटी को सीने से लगा प्यार लुटाती दिखीं देबीना,चेहरे पर साफ झलकी 11 साल बाद बच्चे का सुख पाने की खुशी
4/18/2022 4:16:04 PM

मुंबई: टीवी की दुनिया की 'सीता' यानी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी इन दिनों मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। देबीना ने इसी महीने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। गुरमीत और देबीना ने अपनी लाडली का नाम लियाना चौधरी रखा है। कपल अक्सर अपनी बेटी संग क्यूट तस्वीरें शेयर करता रहता है। हाल ही में देबीना ने अपनी लाडली संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो चर्चा का विषय हैं।
दरअसल, देबीना 18 अप्रैल को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हालांकि इस खास दिन का सेलिब्रेशन 17 अप्रैल की रात से ही शुरू हो गया। इस मौके पर उनके पति ने पार्टी रखी। देबीना का ये बर्थडे उनके लिए बेहद खास है क्यूंकि हाल ही में एक्ट्रेस एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं।
ऐसे में देबीना ने पार्टी से बेटी संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी को ब्लू कलर की ड्रेस में दिख रही हैं। लुक की बात करें तो जहां देबीना ने सियान ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है। वहीं उनकी बेटी लाइट ब्लू फ्राॅक पहने बेहद क्यूट लग रही हैं। तस्वीरों में हम खूबसूरत बर्थडे डेकोरेशन की झलक भी देख सकते हैं। शेयर की इन तस्वीरों में देबीना अपनी नन्हीं परी को सीने से लगाए हैं।
देबीना ने इन तस्वीरों के साथ लिखा-'क्या यह आपके साथ जुड़ने और जीवन जीतने का सपना अधिक रोमांचक हो सकता है, यहां मेरी बच्ची लियाना चौधरी.. 2022 सबसे अच्छे जन्मदिन के लिए कहती है।'
इसके पहले 16 अप्रैल 2022 को देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर अपनी बच्ची के नाम का खुलासा दुनिया के सामने किया था। तस्वीर में बेबी को सफेद रंग की ड्रेस पहने प्यारे बिस्तर पर शांति से सोते हुए देखा जा सकता है और इसे सफेद रंग की बीनी के साथ जोड़ा गया था। इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था बच्ची का नाम उन्होंने उसका नाम लियाना चौधरी रखा है। तस्वीर को शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में लिखा था-''नमस्ते दुनिया हमने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है। हमारी प्यारी बेटी @lianna_choudhary का इंस्टाग्राम पर स्वागत है।''