अपने पहले तमिल हीरो विजयकांत के निधन से टूटीं देबिना बनर्जी, बोलीं- ''आपके साथ फिल्म करके मुझे हमेशा गर्व महसूस हुआ''

12/29/2023 10:59:21 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर विजयकांत का बीते दिन निधन हो गया था। कोरोना के कारण एक्टर की 71 साल में मौत हो गई। विजयकांत के निधन की खबर से  मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई। स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए एक्टर और राजनेता के देहांत पर शोक व्यक्त करते नजर आए। वहीं, टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी भी विजयकांत के निधन से टूट गईं और उन्होंने अपने पहले तमिल हीरो को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।

 


देबिना बर्नजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर विजयकांत के निधन पर दुख जताया। उन्होंने अपने पोस्ट में अपना और विजयकांत की फिल्म पेरारासु का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में टीवी एक्ट्रेस ने लिखा- ''मेरे पहले तमिल हीरो, मेरी पहली तमिल फिल्म पेरारासु में आपके साथ काम करने का अनुभव शानदार था सर। हम सभी आपको पहले ही सुपरस्टार कैप्टन के रूप में जानते हैं। आपने मुझे समय की पाबंदी और मानवता की अच्छी सीख दी। आपके साथ ये फिल्म करने से मुझे हमेशा से गर्व महसूस हुआ।''

 

View this post on Instagram

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

आगे उन्होंने लिखा- ''आपके अचानक निधन की खबर सुनकर यकीनन तौर पर काफी दुख हुआ है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपकी फैमिली और प्रशंसकों को मेरी तरफ से संवेदनाएं। एक महान राजनेता और एक्टर के रूप में आप हमेशा याद किए जाएंगे।'' 

 


बता दें, सुपरस्टार विजयकांत का निधन कोरोना से हुआ है। उन्होंने गुरुवार को चेन्नई के एक अस्पताल में जिंदगी की आखिरी सांस ली। दिग्गज एक्टर का अंतिम संस्कार 29 दिसंबर को किया जाएगा। विजय के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर कोयम्बेडु दफ्तर से आईलैंड, अन्ना सलाई लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोपहर 1 बजे तक विजयकांत का पार्थिव शरीर सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए यहीं रखा जाएगा।

Content Writer

suman prajapati